TRENDING TAGS :
Samsung Galaxy S24 Vs S24 Plus: सैमसंग गैलेक्सी S24 या S24 Plus! किस फ़ोन को खरीदना होगा बेस्ट, जानें दोनों के फीचर्स
Samsung Galaxy S24 Vs S24 Plus: Samsung ने हाल ही में अपनी नई सीरीज लॉन्च की है, लेकिन अगर आपका बजट काम है तो भी आप यह फ़ोन अब खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy S24 Vs S24 Plus: Samsung ने हाल ही में अपनी नई सीरीज लॉन्च की है, लेकिन अगर आपका बजट काम है तो भी आप यह फ़ोन अब खरीद सकते हैं। इस फ़ोन को लॉन्च होने के बाद तो पिछले साल के Galaxy S24 मॉडल अब पहले से ज्यादा किफायती हो गए हैं। Amazon पर Samsung Galaxy S24 और S24 Plus की कीमतों में बड़ी कटौती की गई है। दोनों की कीमत समान है परन्तु इनमें से आपको कौनसा फ़ोन खरीदना चाहिए यह एक बड़ा सवाल है? चलिए सभी रीज़न पर नजर डालते हैं।
Samsung Galaxy S24, S24 Plus की कीमत
Samsung Galaxy S24 की बात करें तो इसके Marble Gray वेरिएंट (8GB RAM + 256GB स्टोरेज) अब 56,900 रुपये में उपलब्ध है। इसके साथ ही Samsung Galaxy S24 Plus का Cobalt Violet वेरिएंट (12GB RAM + 256GB स्टोरेज) 59,889 रुपये में लिस्टेड है। इन दोनों फ़ोन के बीच बस 2,989 रुपये का ही अंतर है। इसके लिए आपको S24 Plus को चुनना सही रहेगा।
बैटरी
अगर आप बड़ा डिस्प्ले, ज्यादा बैटरी बैकअप और तेज़ चार्जिंग जैसी सुविधाएं चाहते हैं, तो Galaxy S24 Plus बेहतर विकल्प होगा. इसमें 6.7-इंच का QHD+ AMOLED 120Hz LTPO डिस्प्ले दिया गया है वहीं, Galaxy S24 में 6.1-इंच का Dynamic AMOLED डिस्प्ले मिलता है जो कॉम्पैक्ट और एक हाथ से इस्तेमाल करने में आसान है. दोनों फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट और शानदार कलर प्रोडक्शन मिलता है।
स्टोरेज
Samsung Exynos 2400 चिपसेट मिलता है, जो एक फ्लैगशिप-लेवल प्रोसेसर है। इसमें आपको गेमिंग के लिए जबरदस्त प्रोसेसर है, S24 Plus में 12GB रैम है, जबकि S24 में 8GB रैम है। प्लस की बात करें तो इसमें ज्यादा अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिलती हैं। लेकिन इसे इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को कुछ खास फर्क देखने को नहीं मिलेगा।
कैमरा
कैमरा सेटअप की बात करें तो दोनों ही फोन में बेहतरीन कैमरा परफॉर्मेंस मिलती है। दोनों की पिक्चर क्वालिटी बहुत अच्छी हैं, डे लाइट फोटोग्राफी और लो-लाइट परफॉर्मेंस काफी अच्छी है जिससे यह इस कीमत में एक शानदार कैमरा फोन साबित होते हैं।
बेहतरीन कलर
हालांकि S24 का डिस्प्ले अभी भी वही क्वालिटी ऑफर करता है, जिसमें हाई रिफ्रेश रेट और बेहतरीन कलर मिलते हैं। डिजाइन के मामले में दोनों डिवाइस में सैमसंग की सिग्नेचर स्टाइल है जिसमें पीछे की तरफ़ ट्रिपल कैमरे हैं। फोन में सपाट किनारों के साथ एक बॉक्सी डिजाइन है, जो बेहतर पकड़ और मिनिमलिस्ट लुक देता है। गैलेक्सी S24, S24 Plus की तुलना में पतला और छोटा है, जिससे कॉम्पैक्ट फोन पसंद करने वाले लोगों के लिए इसे इस्तेमाल करना ज्यादा सुविधाजनक हो जाता है।