×

Tecno Pova Curve 5G Launch: 5,500mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Tecno Pova Curve 5G, जानें कीमत और फीचर्स

Tecno Pova Curve 5G Launch: Tecno Pova Curve 5G जबरदस्त कीमत के साथ भारत में लॉन्च हो गया है, इस स्मार्टफोन के लॉन्च का यूजर्स बेहद इंतज़ार कर रहे थे।

Anjali Soni
Published on: 29 May 2025 2:39 PM IST
Tecno Pova Curve 5G Launch
X

Tecno Pova Curve 5G Launch(photo-social media)

Tecno Pova Curve 5G Launch: Tecno Pova Curve 5G जबरदस्त कीमत के साथ भारत में लॉन्च हो गया है, इस स्मार्टफोन के लॉन्च का यूजर्स बेहद इंतज़ार कर रहे थे। इस फ़ोन में आपको आगे की तरफ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है। इसके बैक में कमाल की डिज़ाइन है, ये बेहद स्टाइलिश और स्लिम फ़ोन है। चलिए कीमत और फीचर्स पर नजर डालते हैं।


जानें टेक्नो पोवा कर्व 5G की कीमत

भारत में टेक्नो पोवा कर्व 5G की कीमत 6GB + 128GB वैरिएंट के लिए 15,999 रुपये से शुरू होती है। फोन मैजिक सिल्वर, नियॉन स्यान और गीक ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। 6GB + 128GB मॉडल फ्लिपकार्ट के ज़रिए उपलब्ध होगा, जबकि 8GB + 128GB मॉडल को ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। फोन की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट, एक्सटेंडेड वारंटी, अमेज़न वाउचर और बहुत कुछ जैसे लाभ मिलेंगे। 10 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI भी है।

मिलेंगे ये फीचर्स

डिस्प्ले: डिस्प्ले की बात करें तो टेक्नो पोवा कर्व 5G में 6.78-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 2,436 X 1,080 पिक्सल रेजोल्यूशन, 93.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 1,300 निट्स पीक ब्राइटनेस और 240Hz टच सैंपलिंग रेट है।

प्रोसेसर: फोन को पावर देने के लिए मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 अल्टीमेट चिपसेट है जिसे ग्राफिक्स के लिए माली G615 GPU के साथ जोड़ा गया है।

मेमोरी: मेमोरी के लिए 6GB/8GB LPDDR5 RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज। हमें 8GB तक एक्सपेंडेबल RAM मिलती है।

OS: Android 15-आधारित HiOS 15 कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स। सॉफ्टवेयर सर्किल टू सर्च, AIGC पोर्ट्रेट 2.0, डेबिट/क्रेडिट कार्ड जैसी निजी डेटा/जानकारी के लिए AI प्राइवेसी ब्लरिंग, AI कॉल असिस्टेंट और अन्य के लिए सपोर्ट देता है।

कैमरा: स्मार्टफोन में 64MP Sony IMX682 मुख्य सेंसर और AI लेंस है। हमें नाइट मोड, डुअल-वीडियो, व्लॉग मोड, टाइम-लैप्स और पैनोरमा मिलता है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 13MP का लेंस है।

बैटरी: Tecno Pova Curve 5G में 45W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Anjali Soni

Anjali Soni

Content Writer

Next Story