×

Motorola Razr 60 Ultra Launch: इंतज़ार हुआ खत्म, लॉन्च हुआ मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा, जानें कीमत और फीचर्स

Motorola Razr 60 Ultra Launch: मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा भारत में लॉन्च होने वाला लेटेस्ट फोल्डेबल है। यह रेजर 50 अल्ट्रा का उत्तराधिकारी है और स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ आने वाला पहला फोल्डेबल है।

Anjali Soni
Published on: 13 May 2025 4:01 PM IST
Motorola Razr 60 Ultra Launch
X

Motorola Razr 60 Ultra Launch

Motorola Razr 60 Ultra Launch: मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा भारत में लॉन्च होने वाला लेटेस्ट फोल्डेबल है। यह रेजर 50 अल्ट्रा का उत्तराधिकारी है और स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ आने वाला पहला फोल्डेबल है। मोटोरोला का कहना है कि हिंज को बेहतर बनाया गया है और यह पहले से ज़्यादा टिकाऊ है, और इसमें क्रीजिंग भी कम है। फोन मोटो AI और एक डेडिकेटेड AI Key के साथ आता है। चलिए इसकी कीमत और फीचर्स पर नजर डालते हैं।

जानें मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा की भारत में कीमत

मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा की भारत में कीमत 16GB + 512GB स्टोरेज मॉडल के लिए 99,999 रुपये है। कंपनी प्रमुख बैंकों से 10,000 रुपये का तत्काल बैंक डिस्काउंट दे रही है। 12 महीने तक के लिए नो-कॉस्ट EMI भी है। मोटोरोला रिलायंस जियो सिम के साथ 15,000 रुपये का ऑपरेटर ऑफर भी दे रहा है। यह हैंडसेट रियो रेड (वीगन लेदर फ़िनिश), स्कारब, माउंटेन ट्रेल और स्कारब रंगों में आता है। फोल्डेबल स्मार्टफोन को 21 मई दोपहर 12 बजे से अमेज़न, रिलायंस डिजिटल, ऑफलाइन स्टोर्स और मोटोरोला वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।

मिलेंगे ये फीचर्स

डिस्प्ले: मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा में 165Hz रिफ्रेश रेट, 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस, 130Hz/300Hz (गेम मोड) टच रिस्पॉन्स रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास सिरेमिक और डॉल्बी विजन के साथ 7 इंच का सुपर एचडी LTPO AMOLED डिस्प्ले है।

प्रोसेसर: फोल्डेबल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट है जिसे एड्रेनो GPU के साथ जोड़ा गया है।

OS: यह तीन साल के OS अपडेट और चार साल के सुरक्षा पैच के साथ Android 15 OS पर चलता है। इसमें AI इमेज स्टूडियो, कैच मी अप, रिमेम्बर दिस और बहुत कुछ जैसे AI फ़ीचर हैं।

मेमोरी: चिपसेट को 16GB LPDDR5x रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरे: इसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50MP OIS प्राइमरी कैमरा और मैक्रो फंक्शन वाला 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। सेल्फी के लिए इसमें आगे की तरफ 50MP का स्नैपर मिलता है।

बैटरी: फोल्डेबल में 68W फ़ास्ट वायर्ड चार्जिंग, 30W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ 4,700mAh की बैटरी है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Anjali Soni

Anjali Soni

Content Writer

Next Story