×

Vivo Y19s Pro Launch: इस वीवो के फ़ोन में मिलेंगे आईफोन वाले फीचर, जानें कितनी है कीमत

Vivo Y19s Pro Launch: वीवो Y19s प्रो मलेशिया और बांग्लादेश जैसे बाजारों में हाल ही में लॉन्च किया गया एक बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन है।

Anjali Soni
Published on: 3 Jun 2025 8:40 PM IST
Vivo Y19s Pro Launch
X

Vivo Y19s Pro Launch(photo-social media)

Vivo Y19s Pro Launch: वीवो Y19s प्रो मलेशिया और बांग्लादेश जैसे बाजारों में हाल ही में लॉन्च किया गया एक बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन है।यह पिछले साल नवंबर में वैश्विक स्तर पर लॉन्च किए गए वीवो Y19s का प्रो अपग्रेड है। मुख्य अंतर 44W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी है। बाकी, इसमें मानक Y19s की तरह ही 90Hz HD+ डिस्प्ले, Unisoc T612 SoC और 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसलिए, वीवो फोन उन लोगों के लिए हो सकता है जो किफायती कीमत पर लंबी बैटरी लाइफ और बाकी हाइलाइट्स को महत्व देते हैं। चलिए फीचर्स और कीमत पर नजर डालते हैं।

जानें वीवो Y19s प्रो की कीमत

बांग्लादेश में वीवो Y19s प्रो की शुरुआती कीमत BDT 15,499 (करीब 11,000 रुपये) है। यह कीमत 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए है। इस मार्केट में यह फोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट में भी उपलब्ध है। इस बीच, मलेशिया में फोन का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला मॉडल भी उपलब्ध है।

मिलेंगे ये फीचर्स

डिस्प्ले: डिस्प्ले की बात करें तो वीवो Y19s प्रो में HD+ रिज़ॉल्यूशन वाली 6.68-इंच की स्क्रीन, 264 PPI पिक्सल डेनसिटी, 90Hz रिफ्रेश रेट और 1000nits ब्राइटनेस है।

प्रोसेसर: फोन Unisoc Tiger T612 SoC पर चल रहा है जिसमें 1.8 GHz फ़्रीक्वेंसी पर दो Cortex-A75 परफ़ॉर्मेंस कोर और 1.8 GHz स्पीड पर क्लॉक किए गए छह Cortex-A55 कोर हैं। यह एक एंट्री-लेवल चिप है जिसे 2022 में रिलीज़ किया गया था और यह 12nm प्रोसेस पर आधारित है।

कैमरा: पीछे की तरफ आपको f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का मुख्य कैमरा और f/3.0 अपर्चर वाला 0.08-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5MP का सेंसर है।

बैटरी: इंटरनल में 44W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी शामिल है। आपको बॉक्स में चार्जर मिलता है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Anjali Soni

Anjali Soni

Content Writer

Next Story