Vivo V50 Elite Edition Launch Date: इस दिन लॉन्च होगा वीवो वी50 एलीट एडिशन, देखें क्या होगा खास

Vivo V50 Elite Edition Launch Date: कुछ दिन पहले हमने भारत में Vivo V50 Elite Edition स्मार्टफोन के मुख्य डिटेल शेयर किए थे।

Anjali Soni
Published on: 12 May 2025 2:33 PM IST
Vivo V50 Elite Edition Launch Date
X

Vivo V50 Elite Edition Launch Date(photo-social media)

Vivo V50 Elite Edition Launch Date: कुछ दिन पहले हमने भारत में Vivo V50 Elite Edition स्मार्टफोन के मुख्य डिटेल शेयर किए थे। अब, ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर डिवाइस की डिटेल और देश में इसकी लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। आगामी पेशकश V50 सीरीज़ में तीसरा डिवाइस होगा जिसमें Vivo V50 और V50e शामिल हैं। यह पहली बार भी है जब Vivo Elite Edition नाम से V-सीरीज़ का फ़ोन लॉन्च कर रहा है।

जानें Vivo V50 Elite Edition की लॉन्च डेट

Vivo V50 Elite Edition को भारत में 15 मई, गुरुवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजे लॉन्च करने की कन्फर्म की गई है। X हैंडल पर शेयर किए गए टीज़र में बैक पैनल पर Elite Edition उत्कीर्णन दिखाई देता है। इसमें अन्य दो V50 सीरीज़ फ़ोन पर पाए जाने वाले गोली के आकार के मॉड्यूल की तुलना में एक गोलाकार कैमरा आइलैंड होने की उम्मीद है। आगामी पेशकश Zeiss के साथ सह-इंजीनियर किए गए कैमरों के साथ आएगी। पोस्ट में यह भी बताया गया है कि V50 Elite Edition सिर्फ़ एक फ़ोन नहीं है, बल्कि इसकी आवाज़ भी बहुत अच्छी है और पोर्ट्रेट भी बहुत आकर्षक हैं। वीवो ने फिलहाल V50 Elite Edition के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं दी है।

मिलेंगे ये फीचर्स

वीवो V50 में 120Hz डिस्प्ले और HDR10+ के साथ 6.77-इंच FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। स्क्रीन में फिंगरप्रिंट स्कैनर इंटीग्रेटेड है। इसमें 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा, 50MP का वाइड-एंगल कैमरा और 50MP का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी स्नैपर है। स्टैन्डर्ड मॉडल स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC से लैस है जबकि V50e डाइमेंशन 7300 चिपसेट द्वारा संचालित है। V50 में 90W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी है। वीवो V50 की शुरुआती कीमत 34,999 रुपये है जबकि वीवो V50e की शुरुआती कीमत 28,999 रुपये है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Anjali Soni

Anjali Soni

Content Writer

Next Story