Vivo X200 Ultra, X200s Launch: जबरदस्त बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च हुआ वीवो X200 अल्ट्रा, जानें खासियत और प्राइस

Vivo X200 Ultra, X200s Launch: वीवो X200 अल्ट्रा और वीवो X200s फोन चीन में लॉन्च हो गए हैं। पिछले साल लॉन्च हुए X100 अल्ट्रा के बाद वीवो X200s को लॉन्च किया गया है।

Anjali Soni
Published on: 22 April 2025 10:06 AM IST
Vivo X200 Ultra, X200s Launch
X

Vivo X200 Ultra, X200s Launch(photo-social media)

Vivo X200 Ultra, X200s Launch: वीवो X200 अल्ट्रा और वीवो X200s फोन चीन में लॉन्च हो गए हैं। पिछले साल लॉन्च हुए X100 अल्ट्रा के बाद वीवो X200s को लॉन्च किया गया है। इसमें नया स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट, VS1+V3+ चिप, 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। वहीं, वीवो X200s में मीडियाटेक डाइमेंशन 9400+ SoC और Zeiss-पावर्ड ऑप्टिक्स दिए गए हैं। चलिए इसके फीचर्स और कीमत पर नजर डालते हैं।

जानें वीवो X200 अल्ट्रा, X200s की कीमत

वीवो X200s की कीमत CNY 4,199 (करीब 49,200 रुपये) से शुरू होती है यह हैंडसेट जेन ब्लैक, मिंट ब्लू, लैवेंडर और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा।

यह हैंडसेट आज (21 अप्रैल) चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा और 25 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस बीच, वीवो एक्स200 अल्ट्रा की कीमत CNY 6,499 (करीब 76,000 रुपये) है। यह फोन रेड, सिल्वर और ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। यह चीन में 29 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

वीवो एक्स200 अल्ट्रा के फीचर्स

डिस्प्ले: डिस्प्ले की बात करें तो वीवो एक्स200 अल्ट्रा में 6.82 इंच का QHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, डॉल्बी विजन, 3168×1440 पिक्सल रेजोल्यूशन, P3 वाइड कलर गैमट, 93.3 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, HDR10+ और डॉल्बी विजन है।

प्रोसेसर: प्रोसेसर के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ अल्ट्रा फ्लैगशिप को पावर देना जो एड्रेनो GPU के साथ जोड़ा गया है।

मेमोरी: मेमोरी के लिए 16GB तक LPDDR5x RAM और 1TB UFS 4.1 स्टोरेज है।

कैमरा: वीवो एक्स200 अल्ट्रा में OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर है। सेल्फी के लिए हमें फ्रंट में 50MP का शूटर मिलता है। फोन वीवो के VS1 AI और V3+ चिप्स के साथ आता है। फोन 120fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।

बैटरी: वीवो फोन में 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 40W वायरलेस चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी है। इसमें बाईपास चार्जिंग सपोर्ट है।

वीवो X200s के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: डिस्प्ले की बात करें तो वीवो X200s में 6.67-इंच FHD+ BOE डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,800 x 1,280 पिक्सल रेजोल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 5,000 निट्स पीक ब्राइटनेस, 2,160 PWM डिमिंग, 94.3 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, P3 वाइड कैलोर गैमट है।

प्रोसेसर: फोन को पावर देने के लिए नया मीडियाटेक डाइमेंशन 9400+ चिपसेट है जिसे ग्राफिक्स के लिए इम्मॉर्टालिस-G925 GPU के साथ जोड़ा गया है।

कैमरा: कैमरा के लिए फ़ोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 50MP का 3x टेलीफ़ोटो लेंस है। सेल्फी के लिए इसमें आगे की तरफ़ 32MP का शूटर है।

Anjali Soni

Anjali Soni

Content Writer

Next Story