×

Vivo Y300c Launch: 6,500mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y300c, जानें कीमत और फीचर्स

वीवो ने चीन में Y-सीरीज का नया फोन Vivo Y300c लॉन्च किया है। यह चीन में मौजूदा Y300-सीरीज मॉडल में शामिल हो गया है

Anjali Soni
Published on: 9 Jun 2025 3:54 PM IST
Vivo Y300c Launch
X

Vivo Y300c Launch(photo-social media)

Vivo Y300c Launch: वीवो ने चीन में Y-सीरीज का नया फोन Vivo Y300c लॉन्च किया है। यह चीन में मौजूदा Y300-सीरीज मॉडल में शामिल हो गया है जिसमें वीवो Y300 GT, Y300 Pro+ और Y300t शामिल हैं। नया फोन 6,500mAh की बड़ी बैटरी, नए Android 15 OS, 50MP के प्राइमरी मेन कैमरे और 512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। इसमें बैक पैनल पर स्क्वरकल कैमरा मॉड्यूल, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रोटेक्शन के लिए रीइन्फोर्स्ड डायमंड शील्ड ग्लास और ढेर सारे AI फीचर्स दिए गए हैं। चलिए इसकी कीमत और फीचर्स पर नजर डालते हैं।

जानें वीवो Y300c की कीमत

चीन में वीवो Y300c की कीमत 12GB + 256GB के लिए CNY 1,399 (लगभग 16,700 रुपये) से शुरू होती है। हैंडसेट स्टार डायमंड ब्लैक, पाइन और रुई ज़ू व्हाइट कलर में आता है। फ़ोन वर्तमान में आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके साथ ही आपको इसमें कई ऑफर भी देखने को मिलते हैं।

मिलेंगे ये फीचर्स

डिस्प्ले: वीवो Y300c में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, 2,392×1,080 पिक्सल रेजोल्यूशन, 94.21 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 1,800 निट्स पीक ब्राइटनेस और P3 वाइड कलर गैमट है।

प्रोसेसर: फोन में ग्राफिक्स के लिए माली-G57 GPU के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 दिया गया है।

चिपसेट हाइपरइंजन गेमिंग तकनीक प्रदान करता है।

OS: Android 15-आधारित OriginOS 5 कस्टम स्किन। इसमें मैजिक इरेज़र, सर्किल टू सर्च, AI होमवर्क और अन्य जैसे AI फ़ीचर हैं।

कैमरा: वीवो Y300c में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी लेंस है। सेल्फी और 2x डिजिटल ज़ूम के लिए इसमें आगे की तरफ 8MP का लेंस है।

बैटरी: वीवो Y300c में 44W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,500mAh की बैटरी है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Anjali Soni

Anjali Soni

Content Writer

Next Story