TRENDING TAGS :
Vodafone New Recharge Plan: वोडाफ़ोन ने लॉन्च किया 299 रुपये वाला नया प्लान, जानें इसके फायदे और कमियां
Vodafone New Recharge Plan: वोडाफोन आइडिया (Vi) ने एक जबरदस्त न्यू रिचार्ज प्लान पेश किया है, यह प्लान फैमिली यूजर्स के लिए अच्छा है।
Vodafone New Recharge Plan(photo-social media)
Vodafone New Recharge Plan: वोडाफोन आइडिया (Vi) ने एक जबरदस्त न्यू रिचार्ज प्लान पेश किया है, यह प्लान फैमिली यूजर्स के लिए अच्छा है। इस नए फॅमिली प्लान में 299 रुपये प्रति मेंबर की कीमत पर अधिकतम 8 सेकेंडरी मेंबर्स को आप ऐड कर सकते हैं। यह नया रिचार्ज प्लान उन लोगों के लिए अच्छा है जो एक ही प्लान से अन्य फैमिली मेंबर्स को जोड़ते हैं।
Vi फैमिली प्लान में नया अपडेट
इस नए प्लान की बात करें तो इसे आप Vi ऐप के जरिए आसानी से अपने फैमिली पोस्टपेड प्लान में सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। जिससे आपके फैमिली एक-एक व्यक्ति मजे से बेहतर डाटा और कालिंग के फायदा उठा सकता है। इस प्लान में 299 रुपये में जुड़े हर सदस्य को हर महीने हाई स्पीड 40GB डेटा मिलेगा। इसे आप सस्ता प्लान भी समझ सकते हैं। यह नया ऐड-ऑन ऑप्शन Vi में मिलेगा, जिसकी कीमत 701 रुपये होगी।
इस नए ऐड-ऑन फीचर की खासियत
1. कम कीमत पर बड़ा परिवार जोड़ने की उपलब्धता: इस सस्ते रिचार्ज प्लान 299 रुपये प्रति सदस्य में आपको 40GB डाटा के साथ परिवार के मेंबर को भी जोड़ने का ऑप्शन मिल रहा है। यह उन परिवारों के लिए अच्छा है जो एक ही बिल में सभी का कनेक्शन चाहते हैं।
2. सिंगल बिलिंग: इसमें सभी कनेक्शन का एक ही बिल दिया जाएगा, जिससे पेमेंट और ट्रैकिंग आसान हो जाती है। इसके साथ हर मेंबर को अलग-अलग डेटा एलोकेशन मिलता है, जिससे डेटा शेयर नहीं करना पड़ता है।
डाटा रोलओवर की लिमिट
इस रिचार्ज पर आपको 40GB डाटा तो मिल रहा है, लेकिन यह क्लियर नहीं किया है कि बचा हुआ डाटा अगले महीने रोलओवर होगा या नहीं। इस तरह की अधूरी जानकारी यूजर्स को कंफ्यूज कर देती हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge