×

WhatsApp Voice Message: व्हाट्सएप पर जल्द लॉन्च होगा वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट कंट्रोल, जानें कैसे करेगा काम

WhatsApp Voice Message: WhatsApp ने नवंबर 2024 में अपने प्लैटफ़ॉर्म पर वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन फ़ीचर पेश किया था।

Anjali Soni
Published on: 22 April 2025 1:42 PM IST
WhatsApp Voice Message
X

WhatsApp Voice Message(photo-social media)

WhatsApp Voice Message: WhatsApp ने नवंबर 2024 में अपने प्लैटफ़ॉर्म पर वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन फ़ीचर पेश किया था। अब, लगभग पांच महीने बाद, WhatsApp कथित तौर पर यूज़र्स के लिए नए कंट्रोल पेश करके फ़ीचर में बदलाव करने की योजना बना रहा है। नए अपडेट का परीक्षण फिलहाल iPhone पर किया जा रहा है।

जानें WhatsApp के वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन फ़ीचर

जब WhatsApp ने पिछले साल नवंबर में अपना वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन फ़ीचर शुरू किया था, तो यूज़र्स को एक ही कंट्रोल मिला था, जिससे वे ट्रांसक्रिप्शन को दिखाने के लिए 41 में से किसी एक भाषा को चुन सकते थे। अब, एक नई रिपोर्ट बताती है कि कंपनी ऐप में अतिरिक्त कंट्रोल पेश करने की योजना बना रही है, जिससे यूज़र्स को फ़ीचर पर ज़्यादा कंट्रोल मिलेगा। WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी नए कंट्रोल जोड़ने पर काम कर रही है, जिससे यूज़र्स चुन सकेंगे कि उन्हें मिले वॉयस मैसेज का ट्रांसक्रिप्शन कब चाहिए। फ़िलहाल, वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन फ़ीचर चालू होने पर यूज़र्स को प्लैटफ़ॉर्म पर मिलने वाले हर वॉयस मैसेज का ट्रांसक्रिप्शन अपने आप मिल जाता है।

जल्दी शुरू हो जाएगा नया फीचर

जब यह सुविधा शुरू की जाएगी, तो यूजर्स चुन सकेंगे कि वे प्रत्येक प्राप्त वॉयस मैसेज का ट्रांसक्रिप्शन प्राप्त करना चाहते हैं या वे मैन्युअल रूप से उन वॉयस मैसेज को चुनना चाहते हैं, जिनका वे ट्रांसक्रिप्शन प्राप्त करना चाहते हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मैनुअल मोड चुनने पर, यूजर्स को प्राप्त वॉयस मैसेज के मैसेज बबल के भीतर एक नया बटन दिखाई देगा। इस बटन को टैप करने पर प्राप्त वॉयस मैसेज का ट्रांसक्रिप्शन तैयार हो जाएगा। इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फीचर iOS 16 और नए OS वर्जन चलाने वाले iPhones के लिए विकसित किया जा रहा है और यह फीचर WhatsApp के अन्य सभी फीचर्स की तरह ही एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को सपोर्ट करता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यूजर्स के वॉयस मैसेज बाहरी सर्वर पर अपलोड नहीं किए जाते हैं और ट्रांसक्रिप्शन को Apple के ऑन-डिवाइस लैंग्वेज मॉडल द्वारा हैंडल किया जाता है।

Anjali Soni

Anjali Soni

Content Writer

Next Story