New Summer Special Train: गर्मियों में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे चलाएगा पांच समर स्पेशल ट्रेनें, यहाँ देखें पूरी लिस्ट और समय सारणी

New Summer Special Train: गर्मी के मौसम में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे पांच नई समर स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है जिससे यात्रियों को किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो। आइये एक नज़र डालते हैं इनके शेडूल पर।

Shweta Srivastava
Published on: 15 April 2025 12:04 PM IST
New Summer Special Train
X

New Summer Special Train (Image Credit-Social Media)

New Summer Special Train: गर्मी का मौसम आ गया है और ऐसे में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए कुछ समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। आइये जानते हैं कहां से कहां को जाएंगीं यह ट्रेनें और क्या-क्या मिलेगीं यात्रियों को इसमें सुविधाएं।

गर्मियों में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे चलाएगा पांच समर स्पेशल ट्रेनें

जहां एक तरफ गर्मियों में यात्रियों की भीड़ ज्यादा हो जाती है वहीं पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 5 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 21 मई से 29 जून तक गुवाहाटी और श्री गंगानगर स्टेशनों, 18 मई से 30 जून तक न्यू जलपाईगुड़ी और अयोध्या छावनी स्टेशनों, 11 अप्रैल से 27 अप्रैल तक कामाख्या और आनंद विहार टर्मिनल स्टेशन, 21 मई से 27 जून तक कटिहार और अमृतसर स्टेशनों के बीच चलेगी। वही 17 अप्रैल से 29 जून तक न्यू तिनसुकिया और एसएमवीटी बेंगलुरु स्टेशनों के बीच चलेगी।

क्या होगा इन ट्रेनों का समय और संख्या

  • समर स्पेशल ट्रेन संख्या 05636 गुवाहाटी से श्रीगंगानगर तक जाएगी। यह ट्रेन 21 मई से शुरू हो रही है जो गुवाहाटी से 18:15 पर रवाना होगी और शनिवार को श्री गंगानगर 3:30 पर पहुंच जाएगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 05635 श्री गंगानगर से गुवाहाटी के लिए समर स्पेशल ट्रेन 25 मई 2025 रविवार से शुरू होगी यह ट्रेन श्रीगंगानगर से 13:20 पर रवाना होगी और बुधवार को गुवाहाटी देर रात 00:25 पर पहुंचेगी दोनों ट्रेन 6-6 फेरों के लिए चलेगी।
  • एक और स्पेशल ट्रेन 05742 जो की न्यू जलपाईगुड़ी से अयोध्या छावनी तक जाएगी यह समय स्पेशल ट्रेन 18 में 2025 से रविवार से शुरू होगी यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से 13:40 पर रवाना होगी और सोमवार को अयोध्या छावनी 9:30 पर पहुंच जाएगी।
  • इसके अलावा ट्रेन संख्या 05741 अयोध्या छावनी से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए रावना होगी जो 19 मई 2025 सोमवार से शुरू होगी और ट्रेन अयोध्या छावनी से 11:40 पर चलकर मंगलवार को न्यू जलपाईगुड़ी 9:30 पर पहुंचेगी। दोनों ट्रेन सात-सात फेरो के लिए चलेगी।
  • वहीं समर स्पेशल ट्रेन संख्या 02525 कामाख्या-आनंदविहार टर्मिनल 11 अप्रैल, 2025 शुक्रवार से शुरू होगी और कामाख्या से 22:45 बजे रवाना होकर रविवार को आनंद विहार टर्मिनल 08:50 बजे पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्या 02526 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या समर स्पेशल 13 अप्रैल, 2025 रविवार से चलेगी। यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 17:20 बजे रवाना होकर मंगलवार को कामाख्या 03:40 बजे पहुंचेगी। दोनों ट्रेनें 03-03 फेरों के लिए चलेंगी।
  • समर स्पेशल ट्रेन संख्या 05736 कटिहार-अमृतसर समर स्पेशल 21 मई, 2025 बुधवार से चलेगी। यह ट्रेन कटिहार से 21:00 बजे रवाना होगी और शुक्रवार को अमृतसर 09:45 बजे पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्या 05735 अमृतसर-कटिहार समर स्पेशल 23 मई, 2025 शुक्रवार से चलेगी। यह ट्रेन अमृतसर से 13:25 बजे रवाना होगी और शनिवार को कटिहार 23:45 बजे पहुंचेगी। दोनों ट्रेनें 06-06 फेरों के लिए चलेंगी।
  • स्पेशल ट्रेन संख्या 05952 न्यू तिनसुकिया-एसएमवीटी बेंगलुरू समर स्पेशल 17 अप्रैल, 2025 गुरुवार से चलेगी। यह ट्रेन न्यू तिनसुकिया से 18:45 बजे रवाना होगी और रविवार को एसएमवीटी बेंगलुरू 09:00 बजे पहुंचेगी।
  • समर स्पेशल ट्रेन संख्या 05951 एसएमवीटी बेंगलुरू-न्यू तिनसुकिया ट्रेन 20 अप्रैल, 2025 रविवार से प्रारंभ होगी। यह ट्रेन एसएमवीटी बेंगलुरू से 23:20 बजे रवाना होगी और बुधवार को न्यू तिनसुकिया 13:50 बजे पहुंचेगी। दोनों ट्रेनें 11-11 फेरों के लिए चलेंगी।

इन सभी समर स्पेशल ट्रेनों का मार्ग, ठहराव और समय-सारणी का पूरा ब्यौरा आईआरसीटीसी की वेबसाइट और पू. सी. रेलवे के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर उपलब्ध है। अगर आपको इससे सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप वहां से भी पूरी डिटेल ले सकते हैं। वहीँ यात्रियों को सलाह है कि वे अपनी ट्रेन यात्रा शुरू करने से पहले एक बार इस विवरण की पूरी तरह से जांच कर लें जिससे किसी तरह की असुविधा न हो।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story