×

दिल्ली : फीस न भरने पर KG के बच्चों का किया ऐसा हाल, 5 घंटे रखा कैद

Charu Khare
Published on: 11 July 2018 4:00 AM GMT
दिल्ली : फीस न भरने पर KG के बच्चों का किया ऐसा हाल, 5 घंटे रखा कैद
X

नई दिल्ली : राजधानी में एक स्कूल की फीस को लेकर की गई शर्मनाक घटना सामने आई है। जी हां। यहाँ पुरानी दिल्ली के बल्लीमारान स्थित राबिया गर्ल्स पब्लिक स्कूल में 59 मासूम बच्चियों को उमस भरी गर्मी के बीच एक तहखाने में 5 घंटे सिर्फ इसीलिए बंधक बनाकर रखा गया क्योंकि उन बच्चों की फीस नहीं जमा थी।

दोपहर के समय जब परिजन बच्चियों को लेने खुद स्कूल पहुंचे तो उन्हें इस बात की जानकारी हुई। करीब 5 घंटों से भूखे-प्यासे बच्चों को देख परिजन बौखला उठे और स्कूल के गेट पर जमकर हंगामा काटा।

ये भी पढ़ें -योगी जी ! कहां गया किसानों से किया गया आपका वादा ?

इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मासूमों को जबरन बंधक बनाने और जेजे एक्ट की धारा 75 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

फाइल फोटोपुलिस के मुताबिक, बल्लीमारान स्थित गली कासिम जान में राबिया गर्ल्स पब्लिक स्कूल है। यहां नर्सरी से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है। आरोप है कि सोमवार सुबह जब स्कूल खुला तो सुबह 6.45 बजे नर्सरी और केजी कक्षा के अभिभावक अपने-अपने बच्चों को यहां छोड़ गए।

इस बीच दोपहर करीब 12.30 बजे वह अपने-अपने बच्चों को लेने पहुंचे तो पता चला कि 59 बच्चियां अपनी क्लास में नहीं थीं। कर्मचारियों से पूछा गया तो पता चला कि फीस न चुकाने पर स्कूल की एचएम (हैड मिस्टर्स) फरह दीबा खान के कहने पर इन बच्चियों को स्कूल के तहखाने (बेसमेंट) में रखा हुआ है।

बच्चे अपने परिजनों को पाते ही रोने लगे फ़िलहाल मामले में अभी जांच चल रही है।

Charu Khare

Charu Khare

Next Story