×

OMG: अगर आएंगे इस पार्क के पास तो होगा मौत का एहसास

Newstrack
Published on: 5 May 2016 2:56 PM IST
OMG: अगर आएंगे इस पार्क के पास तो होगा मौत का एहसास
X

चीन: चीन में डेथ सीमोलियटर के माध्यम से लोगों को ये बताया जाता है कि जीवन कितना बहुमूल्य है और डिप्रेशन के बजाय इसकी कीमत को लोग समझे और लोग सुसाइड करने से भी बचें। इसी का ख्याल रखकर चीन के एक पार्क में डेथ सीमोलियटर नामक इमारत बनाई गई है जहां लोग मौत, संस्कार और जीवन-मृत्यु का अनुभव कर सकते हैं। इस पार्क का ये सबसे इंटरेस्टिंग पहलू है।

gbg

ये एक तरह की राइड है जिसे 'द करीमीटर' का नाम दिया गया है जिसमें जाते हुए लोगों को गर्म हवा और रोशनी दिखाई जाती हैं। इसलिए राइड विंडोज ऑफ द वर्ल्ड पार्क का निर्माण किया गया है। इस खतरनाक भवन में जाकर ज्यों ही आप ताबूत पर लेटते हैं बेल्ट के माध्यम से वह खिसक ट्रिगर और ताबूत एक कमरे में जाता है जहां गर्म हवा लगती है और नकली लौ भी दिखाई देते हैं। इस दौरान पूरे कमरे में चीखें गुंजती हैं जो व्यक्ति का पसीना छुड़ाने के लिए काफी होती हैं।

park

इसमें बैठने वाले लोग अक्सर कहते हैं कि वे फिर से नहीं बैठेंगे और कुछ लोगों ने उसे बहुत खतरनाक कहा है क्योंकि चैम्बर में 40 डिग्री सेल्सियस तक गर्मी होती है। इस ताबूत कई कक्षों से होते हुए एक कृत्रिम जन्म से पूर्व से गुजरता है जहां से बाहर आने की प्रक्रिया नए जन्म का नाम दिया गया है। मौत के इस कक्ष का कीमत 7 हजार रुपये है और इसका एकमात्र उद्देश्य जीवन के मूल्य को बताना है।

Newstrack

Newstrack

Next Story