TRENDING TAGS :
VIDEO: महाशिवरात्रि: बम बम भोले, भक्ति में डोले ! प्रदेश में भक्तों ने कुछ यूं की भोलेनाथ की अराधना
आज शिवरात्रि के माह पर्व पर प्रदेश के हर कोने में भक्त भोले बाबा की भक्ति में मशगूल हैं। हर कोई भोलेनाथ की एक झलक पाने को यूं बेताब है मानों मंदिर में
लखनऊ: आज शिवरात्रि के माह पर्व पर प्रदेश के हर कोने में भक्त भोले बाबा की भक्ति में मशगूल हैं। हर कोई भोलेनाथ की एक झलक पाने को यूं बेताब है मानों मंदिर में शिवलिंग नहीं साक्षात् शिव शंकर मौजूद हों। हर जिले में लोग अपनी अपनी परंपरा और ढंग से भोलेनाथ की आराधना कर रहे हैं।
बम बम भोले के नारे से गुंजी ताजनगरी आगरा
-महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ताजनगरी के शिव मंदिरों में शिव भक्तों का ऐसा सैलाब उमड़ा की मंदिरों में पैर रखने की जगह तक नही मिली।
-हर हर भोले बम बम भोले के जयकारों से मंदिर गूँजता रहा।
-मोहब्बत और तेहजीब की नगरी आगरा जहाँ एक तरफ ताज की वजह से पूरे विश्व में प्रसिद्द है। तो वही आगरा की एक खासियत ये भी है कि आगरा के चारो ओर शिवालय है।
-शिवरात्रि के पावन पर्व पर आगरा में चारों और शिव भक्तों का सैलाब टूट पड़ा । सुबह 4 बजे से ही शिवभक्त भगवान् भोले शंकर के दर्शन के लिए शिवालय पहुंचे हुए है ।
आगे की स्लाइड्स में जाने प्रदेश के अन्य जिलों में भक्तों ने कैसे मनाया शिवरात्रि ...
गोरखपुर के इस प्राचीन मंदिर में भोलेनाथ का दर्शन करने दूर-दूर से आते हैं लोग
-भोले के दर पर भक्तों की कतार और बाबा भोले के दर्शन करने को उमड़े श्रद्धालु। आज देशभर में यही नज़ारा देखने को मिल रहा है।
- वैसे तो पुरे देश में महाशिवरात्रि की धूम है, लेकिन गोरखपुर के प्राचीन मन्दिर झारखंडी के पास स्तिथ महादेव की परम्परा ही अनोखी है।
-यहां बाबा भोलेनाथ के दर्शन को लोग दूर-दूर से आते है| देर रात से लोग लंबी कतारों में खड़े होकर अपने बारी का इंतजार कर रहे है।
-लोगो की माने तो यहां की आस्था का कारण बाबा भोले का चमत्कार है। ये प्राचीन शिवलिंग जमीन से अपने आप प्रकट हुई है, और तभी से यहां भक्तों की कतार लगी रहती है |
बाराबंकी में कंधे पर कांवर लेकर मंदिर पहुंचे श्रद्धालु
-शिवरात्री पर आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों से शिव भक्त बाराबंकी महाभारत कालीन के प्राचीन शिव मंदिर महादेवा पहुंचे हुए हैं।
- जिले में सभी जगह भम भोले शिव शंकर के जयकारो से गूँज रहा है। शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्तों का जमावड़ा लगा हुवा है।
-शिवभक्त कंधें पर काँवर रख कर सैकड़ों किलोमीटर की दूरी पैदल तय करके महादेव मंदिर पहुंचे हैं।
- बाराबंकी का ये महादेवा मंदिर हजारों वर्ष पुराना महाभारत कालीन समय का है।
- ये मंदिर लोधेश्वर महादेश के नाम से भी प्रसिद्द है।
आगे की स्लाइड में देखिए वीडियो ...