×

अमित भाई शाह के वो 12 सच, जो बीजेपी वालों को भी नहीं पता, ज्ञान ले लो भईया

Rishi
Published on: 22 Oct 2018 7:35 PM IST
अमित भाई शाह के वो 12 सच, जो बीजेपी वालों को भी नहीं पता, ज्ञान ले लो भईया
X

लखनऊ : आज बीजेपी के नए वाले युगपुरुष अमित भाई शाह का हैप्पी वाला बड्डे है। इस पावन मौके पर हमारा फर्ज है कि उनके बारे में जो कुछ आपको नहीं पता उससे पर्दा उठा दें। ताकि कोई ये ना कहे ‘पर्दा है पर्दा’।

ये भी देखें : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का 54वां जन्मदिन आज, यहां जानें 7 रोचक बातें

ये भी देखें :अंग्रेजों के जुल्म के खिलाफ ग्रामीणों ने इस कोठी में लगायी थी आग, अब फहरता है तिरंगा

ये भी देखें : अमर शहीद भगत सिंह -देशभक्ति दौड़ती थी जिसके खून में, दिल आजादी के लिए धड़कता था

ये भी देखें : 10 धांसू फैक्ट्स : इस बंदे ने हमें वो चीज दी जो हमारी देशभक्ति को हजार गुना बढ़ा देती है

  1. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का पैतृक निवास अहमदाबाद के मानसा में है। आज उनका घर हेरिटेज बिल्डिंग में शामिल है।
  2. शाह की माता जी कुसुम बा खालिस गांधीवादी थीं। उन्होंने बेटे को खादी से प्रेम करना सिखाया। जो आज भी चालू आहे। अब ये बात अलग है कि बेटे पर आज गांधी जी की कांग्रेस को समाप्त करने का आरोप हर दूसरे दिन लगता रहता है।
  3. शाह पहले विश्व हिंदू परिषद में थे। उसके बाद बीजेपी में शामिल हुए।
  4. डायरी आज भी लिखते हैं। देश में बहुत से लोग उनकी डायरी उड़ाने की फिराक में लगे रहते हैं। लेकिन मिली किसी को नहीं।
  5. अमित भाई टीवी मीडिया से नफरत वाली दूरी बना कर रखते हैं।
  6. पत्रकारों से बात करने में उन्हें रस नहीं आता।
  7. फोन पर हेलो नहीं हां, अमित बोलते हैं।
  8. अमित भाई ने 1990 में ही साहेब के पीएम बनने की भविष्यवाणी कर दी थी।
  9. मुठभेड़ कांड में जेल गए तो गीता को दिल लगा के पढ़ा और लगता है आज उसी ज्ञान के जरिए बीजेपी को बढ़ा रहे हैं।
  10. शाह और उनकी पत्नी सोनल सिर्फ भगवान सोमनाथ को ही मानते हैं।
  11. मुस्लिम विरोधी छवि वाले शाह का सबसे प्यारा और जिगरी दोस्त एक मौलाना हैं। हम नाम इसलिए नहीं लिख रहे ताकि उनको कोई दिक्कत पेश ना आए।
  12. शाह नेताओं को सिर्फ एक सलाह देते हैं, वो ये कि जमकर पढो तभी बहस में टिके रह सकोगे।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story