TRENDING TAGS :
देखिए कैसे अब CM योगी के सफाई अभियान में लिया जा रहा है ऊपर वाले का सहारा
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के सफाई अभियान में अब ऊपर वाले यानी भगवान का भी सहारा लिया जा रहा है।
शाहजहांपुर: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के सफाई अभियान में अब ऊपर वाले यानी भगवान का भी सहारा लिया जा रहा है। यूपी के शाहजहांपुर में गंदगी से बचने के लिए विकास भवन के कोनों में भगवानों की तस्वीरों वाले टाईल्स लगाए गए हैं। जिन्हे देखकर लोग अब यहां पान-गुटखा थूकने से बचे रहे हैं। क्योंकि जहां-जहां पान और गुटखा थूकने की जगह थीं वहां-वहां पर अब भगवान की तस्वीरें लगी हैं। ये तस्वीरें देखकर लोग अब गंदगी करने से बचते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें ... CM योगी ने किया एनेक्सी का दौरा, सरकारी परिसरों में पान-मसाला, प्लास्टिक पर बैन
दरअसल विकास भवन में पान-गुटखा थूकने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाने तक की कार्यवाही की गई थी, लेकिन गंदगी करने वालों को इस बात से कोई सरोकार नही था। जुर्माना होने के बाद भी लोग पान-गुटखा खाकर जहां चहाते थे वहीं थूक देते थे। जिससे सफाई अभियान जारी रखने में काफी दिक्कत आ रही थी। अब अधिकारियों ने गंदगी से बचने के लिए भगवान का सहारा लिया है। खास बात ये है कि अधिकारियों का यह आईडिया काम भी कर गया है। भगवान की तस्वीरें देखकर लोग पान-गुटखा थूकने से बच रहे हैं।
यह भीं पढ़ें ... योगी की गुंडों को सख्त चेतावनी, बोले- सुधर जाओ, वर्ना वहां भेज देंगे जहां कोई नहीं जाना चाहता
विकास भवन कर्मचारी मोहित ने बताया कि जब से बीजेपी सरकार प्रदेश मे बनी है तब से सरकारी ऑफिस में सफाई रखने के खासे आदेश दिए गए हैं। पहले विकास भवन में लोग कोने-कोने में थूकते थे, जिससे काफी गंदगी नजर आती थी। ऐसे लोगों पर जुर्माने का भी प्रावधान था। लेकिन बावजूद इसके लोग गंदगी करने से बाज नहीं आते थे। जिसके बाद आइडिया आया कि ऐसी जगहों पर भगवान की तस्वीरें लगाई जाएं जिससे लोग गंदगी करने से बच सकते हैं। इसलिए यहां कोने-कोने पर भगवान की तस्वीरों वाले टाइल्स लगवाए गए और ये तस्वीरें लगते ही गंदगी भी होना बंद हो गई है।