×

इस सुल्तान के पास है सोने का प्लेन, ऑस्ट्रेलिया में बनवा रहे महल

By
Published on: 13 Aug 2016 7:59 AM IST
इस सुल्तान के पास है सोने का प्लेन, ऑस्ट्रेलिया में बनवा रहे महल
X

कैनबराः अपने शाही अंदाज के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध मलेशिया के सुल्तान इब्राहिम इस्माइल ने एक बार फिर लोगों को हैरत में भर दिया। वह गुरुवार को जब सोने से मढ़े विमान से ऑस्ट्रेलिया के पर्थ एयरपोर्ट पर उतरे तो लोगों की आंखें फटी रह गईं।

ऑस्ट्रेलिया में बनवा रहे महल

इब्राहिम पत्नी रजा जरिथ सोफिया के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं। वह पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में महल बनवा रहे हैं। दंपति इस महल के निर्माण कार्य का मुआयना करने आए हैं। दोनों आमतौर पर पश्चिम आस्ट्रेलिया में छुट्टियां बिताने आते रहते हैं। चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक सुल्तान इब्राहिम बोइंग-737 विमान से पर्थ पहुंचे। विमान की कीमत सौ मिलियन डॉलर यानी करीब 668 करोड़ रुपए है। इब्राहिम के मनमुताबिक विमान को तैयार करने में दो साल का वक्त लगा है।

क्यों खास है विमान?

इब्राहिम के विमान में डाइनिंग रूम, बेडरूम, शावर की सुविधा और तीन रसोई हैं। मलेशिया के सुल्तान पर्थ में वाटरफ्रंट के सामने तीन मंजिला इमारत बनवा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने पश्चिमी आस्ट्रेलिया सरकार से 6.5 मिलियन डॉलर (43.44 करोड़ रुपए) में जमीन खरीदी थी। इब्राहिम की कुल संपत्ति एक अरब डॉलर बताई जाती है।

Next Story