TRENDING TAGS :
बेफिक्र सफर: अब जेब में नहीं रखना पड़ेगा DL और RC, सरकार लाई ऐसा फाॅर्मूला
परिवहन और आईटी मंत्रालय बुधवार को डिजिटल लॉकर एप लॉन्च करने जा रही है। जिससे अब आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) के भी व्हीकल चला सकते हैं और ट्रैफिक पुलिस आपका चलन भी नहीं काटेगी।
नई दिल्ली: परिवहन और आईटी मंत्रालय बुधवार को डिजिटल लॉकर की सुविधा लाने जा रहा है। जिससे अब बिना ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) के भी आप बेफिक्र होकर व्हीकल चला सकते हैं और ट्रैफिक पुलिस आपका चालान भी नहीं काटेगी।अधिकारियों के मुताबिक, इसकी शुरुआत दो राज्यों तेलंगाना और दिल्ली में होगी।
आगे की स्लाइड में जानिए क्या है डिजिटल लॉकर ?
क्या है डिजिटल लॉकर ?
-डिजिटल लॉकर इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट्स को एक जगह पर डिजीटल स्टोर करने की सुविधा देता है।
-इससे पैन कार्ड, पासपोर्ट, मार्क शीट्स, आपके व्हीकल के पेपर्स जैसे डॉक्यूमेंट्स सुरक्षित रखे जा सकते हैं।
-इसपर अकाउंट बनाने के लिए आपका आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर होना आवश्यक है।
-साइन अप के लिए www.digitallocker.gov.in पर जाना होगा।
-यहां डॉक्यूमेंट्स को माई सर्टिफिकेशन सेक्शन में अपलोड कर सकते हैं।
आगे की स्लाइड में पढ़िए क्या होंगे फायदे ?
क्या होगा फायदा ?
-इस सर्विस के शुरू होने के बाद अब ड्राईवर को लाइसेंस और आरसी को ऑन द स्पॉट चेक कराना आसान होगा।
-जो अधिकारी डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रहा होगा उसे इसके लिए एक मोबाइल ऐप की जरूरत होगी।
-ये ऐप ड्राईवर और जांच अधिकारी दोनों के पास होगा।
-ऑनलाइन वेरिफिकेशन में अगर किसी तरह का कोई उल्लंघन होता है तो ऐप की मदद से पेनल्टी भी भरी जा सकेगी।