TRENDING TAGS :
GOOD NEWS: मुंबई में लॉन्च हुआ देश का पहला डिजिटल सैनिटरी पैड बैंक
वर्सोवा (मुंबई) से विधायक भारती लावेकर ने रविवार को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर सैनिटरी पैड प्रदान करने वाला भारत का पहला डिजिटल बैंक लॉन्च किया।
मुंबई: वर्सोवा (मुंबई) से विधायक भारती लावेकर ने रविवार को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर सैनिटरी पैड प्रदान करने वाला भारत का पहला डिजिटल बैंक लॉन्च किया। इस मौके पर लावेकर ने बताया कि यह बैंक एक साल की मेहनत का परिणाम है। आर्थिक सहयोग या पैड दान करने के लिए 'teefoundation.in' पर लॉग-इन किया जा सकता है। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र के सीएम की पत्नी अमृता फड़नवीस और फिल्म अदाकारा ज़ीनत अमान मौजूद रहीं और इस पहल का स्वागत किया।
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 2015-16 के मुताबिक, 57.6% महिलाओं ने मासिक धर्म के वक्त सैनिटरी पैड का उपयोग किया। ग्रामीण इलाकों में रहने वाली महिलाएं मासिक धर्म के दौरान कपड़े या कपड़े से बने पैड का इस्तेमाल करती हैं। इनमें से कुछ प्रतिशत महिलाएं ऐसी भी हैं जो मासिक धर्म के दौरान बिना किसी पैड के भी रहती हैं।
लावेकर ने बताया कि महिलाओं को ज्यादा जानकारी नहीं होती जिसके चलते वे मासिक धर्म के दौरान खराब चीजों (unhygienic materials) का उपयोग करती है जो सर्वाइकल कैंसर का एक प्रमुख कारण है। महिलाओं और लड़कियों को उनकी आवश्यक्ता के अनुसार सैनिटरी पैड उपलब्ध करवाने के लिए इस तरह की पहल की जरुरत है। उन्होंने बताया कि डोनर्स या तो पैसे या फिर सैनिटरी पैड दान कर सकते हैं। 10 पैड के एक पैकेट की कीमत सात रुपए रुपये है।
उन्होंने बताया कि फिलहाल सरकार 10 महीनों के लिए मुफ्त सैनिटरी पैड फ्री में मुहैया करवा रही है लेकिन इसमें साल भर की दो महीने की छुट्टी शामिल नहीं है लेकिन ग्रामीण स्कूल हमारे साथ जुड़ते हैं तो हम उन्हें दो महीने तक यह पैड फ्री प्रदान करेंगे जो सरकार की योजना में शामिल नहीं है।