TRENDING TAGS :
WATCH: इंतजार खत्म, क्योंकि #ArnabWithYouSoon, फैंस से कही अपने दिल की बात
टाइम्स नाउ और ईटी नाउ के फॉर्मर एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने अपने लाखों फैन्स के लिए एक संदेश जारी किया है।
नई दिल्ली: देश के जाने माने जर्नलिस्ट अर्नब गोस्वामी के फैंस के लिए खुशखबरी है। टाइम्स नाउ और ईटी नाउ के फॉर्मर एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने अपने लाखों फैंस के लिए एक संदेश जारी किया है।
अर्नब के इस संदेश से उनके फैंस जो कि अर्नब के टाइम्स नाउ से रिजाइन देने के बाद निराश हो गए थे, उनके चेहरे में ख़ुशी आ जाएगी। दरअसल अर्नब ने अपने अपकमिंग न्यूज चैनल 'रिपब्लिक टीवी' का टीजर रिलीज किया है। अर्नब गोस्वामी ने जो टीजर जारी किया है, वह 45 मिनट का है। अर्नब ने इस टीजर को #ArnabWithYouSoon हैशटैग के साथ जारी किया।
अगली स्लाइड में देखिए वीडियो और जानिए अर्नब के दिल की बात ...
Next Story