×

टेलीविज़न में निशक्त इंसान का किरदार निभाना है चैलेंजिंग : मयंक गाँधी

मयंक शो में नंदू नाम के निशक्त व्यक्ति का रोल निभा रहे है जिसका दिल सोने सा खरा है और बच्ची सी मासूमियत उसकी खासियत है। अपने किरदार पर बात करते हुए मयंक ने कहा की शो में मेरा रोल काफी चैलेंजिंग है जिसके लिए उन्हें अच्छी खासी तैयारी करनी पड़ती है। उन्होंने कहा की अपने किरदार को ईमानदारी से निभाने के लिए वो ऐसी फिल्मे देख रहे है

priyankajoshi
Published on: 4 Oct 2016 6:53 PM IST
टेलीविज़न में निशक्त इंसान का किरदार निभाना है चैलेंजिंग : मयंक गाँधी
X

dln

ज़ी टी वी के सोशल ड्रामा शो काला टीका में नंदू का किरदार निभा रहे मयंक गाँधी मंगलवार को अपने शो के प्रोमोशन के लिए लखनऊ में मौजूद रहे। मयंक गाँधी का ताल्लुक कानपूर से होने की वजह से लखनऊ आने पर उन्हें घर जैसा एहसास हुआ है।

अंधविश्वास की बेड़िया तोड़ रहा है काला टीका

शो के बारे में बात करते हुए मयंक का कहा की काला टीका बरसो पुराने अन्धविश्वास की बेड़िया तोड़कर लोगो को जागरूक करने की कोशिश कर रहा है। यह धारावाहिक एक मासूम बच्ची के उम्मीदों के सफर की दास्तान है जो सामने आने वाली नयी नयी चुनॉतीयों का सामना करते हुए अपनी असली पहचान हासिल करती है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें और क्या कहा मयंक ने ...

asb

ईश्वर फिल्म में अनिल कपूर का किरदार है पसन्दीदा

अपनी निजी ज़िन्दगी में मयंक को फिल्म ईश्वर में अनिल कपूर का निभाया गया मंदबुद्धि आदमी का किरदार बहुत पसंद है। जिसमे अनिल कपूर हर बार मुसीबत में फस जाते हाउ जिसके चलते कालोनी के लोग उसे पीटते है। इसी वजह से जब भी उसकी माँ बाहर जाती है ,उसे बंद करके रखना पड़ता है। सीरियल में नंदू का किरदार भी कुछ ऐसा ही है मयंक का कहना है की मुझे उम्मीद है की मैं अपने रोल के साथ पूरा इन्साफ करूँगा और मेरे फैंस मुझे इस नए अवतार में पसंद करेंगे।

नंदू का किरदार निभाने के लिए देख रहे है फिल्मे

मयंक शो में नंदू नाम के निशक्त व्यक्ति का रोल निभा रहे है जिसका दिल सोने सा खरा है और बच्ची सी मासूमियत उसकी खासियत है। अपने किरदार पर बात करते हुए मयंक ने कहा की शो में मेरा रोल काफी चैलेंजिंग है जिसके लिए उन्हें अच्छी खासी तैयारी करनी पड़ती है। उन्होंने कहा की अपने किरदार को ईमानदारी से निभाने के लिए वो ऐसी फिल्मे देख रहे है

आगे की स्लाइड्स में देखें मयंक गांधी की कुछ और फोटोज ...

sdvh

untitled-4tv

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story