TRENDING TAGS :
टेलीविज़न में निशक्त इंसान का किरदार निभाना है चैलेंजिंग : मयंक गाँधी
मयंक शो में नंदू नाम के निशक्त व्यक्ति का रोल निभा रहे है जिसका दिल सोने सा खरा है और बच्ची सी मासूमियत उसकी खासियत है। अपने किरदार पर बात करते हुए मयंक ने कहा की शो में मेरा रोल काफी चैलेंजिंग है जिसके लिए उन्हें अच्छी खासी तैयारी करनी पड़ती है। उन्होंने कहा की अपने किरदार को ईमानदारी से निभाने के लिए वो ऐसी फिल्मे देख रहे है
ज़ी टी वी के सोशल ड्रामा शो काला टीका में नंदू का किरदार निभा रहे मयंक गाँधी मंगलवार को अपने शो के प्रोमोशन के लिए लखनऊ में मौजूद रहे। मयंक गाँधी का ताल्लुक कानपूर से होने की वजह से लखनऊ आने पर उन्हें घर जैसा एहसास हुआ है।
अंधविश्वास की बेड़िया तोड़ रहा है काला टीका
शो के बारे में बात करते हुए मयंक का कहा की काला टीका बरसो पुराने अन्धविश्वास की बेड़िया तोड़कर लोगो को जागरूक करने की कोशिश कर रहा है। यह धारावाहिक एक मासूम बच्ची के उम्मीदों के सफर की दास्तान है जो सामने आने वाली नयी नयी चुनॉतीयों का सामना करते हुए अपनी असली पहचान हासिल करती है।
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें और क्या कहा मयंक ने ...
ईश्वर फिल्म में अनिल कपूर का किरदार है पसन्दीदा
अपनी निजी ज़िन्दगी में मयंक को फिल्म ईश्वर में अनिल कपूर का निभाया गया मंदबुद्धि आदमी का किरदार बहुत पसंद है। जिसमे अनिल कपूर हर बार मुसीबत में फस जाते हाउ जिसके चलते कालोनी के लोग उसे पीटते है। इसी वजह से जब भी उसकी माँ बाहर जाती है ,उसे बंद करके रखना पड़ता है। सीरियल में नंदू का किरदार भी कुछ ऐसा ही है मयंक का कहना है की मुझे उम्मीद है की मैं अपने रोल के साथ पूरा इन्साफ करूँगा और मेरे फैंस मुझे इस नए अवतार में पसंद करेंगे।
नंदू का किरदार निभाने के लिए देख रहे है फिल्मे
मयंक शो में नंदू नाम के निशक्त व्यक्ति का रोल निभा रहे है जिसका दिल सोने सा खरा है और बच्ची सी मासूमियत उसकी खासियत है। अपने किरदार पर बात करते हुए मयंक ने कहा की शो में मेरा रोल काफी चैलेंजिंग है जिसके लिए उन्हें अच्छी खासी तैयारी करनी पड़ती है। उन्होंने कहा की अपने किरदार को ईमानदारी से निभाने के लिए वो ऐसी फिल्मे देख रहे है
आगे की स्लाइड्स में देखें मयंक गांधी की कुछ और फोटोज ...