TRENDING TAGS :
इंटरनेशनल रिसर्च के मुताबिक आने वाले भूकंप का संकेत देते हैं ये जानवर, क्या जानते हैं आप
सोमवार को उत्तरी भारत के कई इलाकों में आए भूकंप ने सबको हिला कर रख दिया है। ऐसे समय हम अक्सर ये सोचते हैं की काश कोई ऐसी मशीन होती जो भूकंप आने से पहले ही हमे सन्देश दे देती
लखनऊ: सोमवार को उत्तरी भारत के कई इलाकों में आए भूकंप ने सबको हिला कर रख दिया है। ऐसे समय हम अक्सर ये सोचते हैं की काश कोई ऐसी मशीन होती जो भूकंप आने से पहले ही हमे सन्देश दे देती। मगर क्या आपको पता है,हमारे बीच ऐसे जीवीत जानवर हैं जो खुद भूकंप आने का सन्देश देते हैं। जी हां, दुनियाभर में इसको लेकर कई रिसर्च किए गए हैं. साइंटिफिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इसकी चर्चा खूब होती है।
क्या कहती है रिसर्च
-कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि जमीन के अंदर मौजूद पानी के रसायनों में कुछ परिवर्तन हो सकता है जिसकी वजह से पानी में रहने वाले जानवर को इसका संकेत पहले ही मिल सकता है।
आगे की स्लाइड में पढ़ें कौन से जानवर देते हैं भूकम्प के संकेत ...
ओरफिश
-इस मछली का तट पर मिलना काफी मुश्किल माना जाता है।
-यह काफी गहरे पानी में रहती है। लेकिन जब ये मछली तट पर दिखाई पड़ती है तो जापान सहित कई देशों में लोग भूकंप के संकेत समझ लेते हैं।
-जापान के 2011 के भूकंप और चिली के 2010 के भूकंप से पहले मछुआरों ने 18-20 फीट के ओरफिश को देखा था।
मेंढक
-मेंढक भी भूकंप का संकेत देते हैं।
-एक रिपोर्ट के मुताबिक, इटली में 2009 में आये भूकम्प से पहले एक तालाब के मेंढकों ने तालाब छोड़ दिया था।
-एक रिसर्च के मुताबिक, ऐसा इसलिए हुआ , क्योंकि धरती के भीतर दबाव के कारण चट्टानों से चार्ज्ड कण निकले होंगे और पानी के साथ उनका रिएक्शन हो गया होगा।