×

सउदी अरब में अब महिलाओं को Bikini पहनने की आजादी

सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने रेड सी नाम के लग्जरी रिजॉर्ट को देश के नॉर्थवेस्ट कोस्टलाइन के पास खोलने की घोषणा की है।

tiwarishalini
Published on: 4 Aug 2017 8:57 AM GMT
सउदी अरब में अब महिलाओं को Bikini पहनने की आजादी
X
सउदी अरब में अब महिलाओं को Bikini पहनने की आजादी

रियाद: सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने रेड सी नाम के लग्जरी रिजॉर्ट को देश के नॉर्थवेस्ट कोस्टलाइन के पास खोलने की घोषणा की है। यह रिजॉर्ट लगून आइलैंड के पास होगा। जहां महिलाओं को बिकीनी (Bikini) पहनने की इजाजत होगी।

क्यों की गई इस रिजॉर्ट को खोलने की घोषणा ?

-सऊदी की इकॉनमी के आधुनिकीकरण के तहत इस रिजॉर्ट को खोलने की घोषणा की गई।

-दुनिया भर में सऊदी में महिलाओं के लिए सबसे सख्त नियम हैं।

-जहां महिलाएं ड्राइविंग भी नहीं कर सकतीं।

-इसके साथ ही महिलाएं अपने पुरुष रिश्तेदार की मंजूरी के बिना ट्रेवलिंग भी नहीं कर सकतीं।

-महिलाओं को घर से बाहर निकलते समय अपने बाल और शरीर भी ढकना जरूरी है।

-सरकार ने कहा है कि इस रिजॉर्ट को अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें ... NEW YEAR: माल्या नदारद, लेकिन CALENDAR पर उतर आईं KINGFISHER की BIKINI MODELS

200 मील में फैला होगा यह रिजॉर्ट

-यह रिजॉर्ट 200 मील में फैला होगा।

-इस रिजॉर्ट में महिलाएं तब भी बिकीनी में रह सकती हैं, जब पुरुष उनके आसपास हों।

रिजॉर्ट में मिलने वाली सुविधाएं

-इस रिजॉर्ट में टूरिस्ट्स को पैराशूटिंग, ट्रैकिंग जैसी ऐक्टिविटिज का मजा मिलेगा।

-यह रिजॉर्ट 2019 में बनना शुरू होगा।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story