×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सीमांचल रेल हादसे के चश्मदीद आये सामने, बताया क्या हुआ था उस वक्त

बिहार के जोगबनी से नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल पर आ रही सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन की 11 बोगियां रविवार सुबह पटरी से उतर गईं। यह हादसा सुबह 3.58 मिनट पर सहदेई बुजुर्ग में हुआ। जानकारी के अनुसार अभी तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हुए हैं। राहत एवं बचाव का कार्य जारी है।

Aditya Mishra
Published on: 3 Feb 2019 10:04 AM IST
सीमांचल रेल हादसे के चश्मदीद आये सामने, बताया क्या हुआ था उस वक्त
X

पटना: बिहार के जोगबनी से नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल पर आ रही सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन की 11 बोगियां रविवार सुबह पटरी से उतर गईं। यह हादसा सुबह 3.58 मिनट पर सहदेई बुजुर्ग में हुआ। जानकारी के अनुसार अभी तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हुए हैं। राहत एवं बचाव का कार्य जारी है।

ये भी पढ़ें...अमृतसर रेल हादसा : ट्रेन चालक से हिरासत में पूछताछ

रेलवे मरने वाले लोगों के परिवार को 5 लाख रुपये जबकि गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये देगा। सभी चिकित्सा व्यय भी रेलवे द्वारा वहन किया जाएगा। रेलवे से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12487 जोगबनी से आनंद विहार आ रही थी। सुबह के 3.52 मिनट पर ट्रेन ने मेहनार रोड को पार किया। इसके बाद वह 3.58 बजे सहदेई स्टेशन के पास पहुंची। जहां उसके नौ डिब्बे पटरी से उतर गए।

हादसे की एक पीड़ित महिला ने बताया कि अचानक जोर से आवाज आई और शोर होने लगा। सीमांचल एक्सप्रेस के बी3 एसी कोच से यात्रा कर रहीं महिला यात्री ने बताया कि हर तरफ सामान और यात्री एक-दूसरे के ऊपर गिरे हुए थे। स्लीपर में सफर कर रहे एक यात्री ने बताया कि इस घटना में कई लोगों की मौत हो गई है और काफी बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं।

सूत्रों के अनुसार सोनपुर और बरौनी से डॉक्टरों की एक टीम को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव का कार्य जारी है। रेलवे और राज्य प्रशासन के अलावा एनडीआरएफ की टीम भी राहत एवं बचाव के कार्य में जुटी हुई है। राहत ट्रेन को भी घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है।

ये भी पढ़ें...गोरखपुर में बेपटरी हुई 13020 बाघ एक्सप्रेस, बड़ा रेल हादसा टला

ट्रेन के अप्रभावित 12 कोच को हाजीपुर के लिए रवाना कर दिया गया है जहां इसमें अतिरिक्त कोचों को जोड़ा जाएगा और ट्रेन को आनंद विहार टर्मिनल के लिए रवाना किया जाएगा। रेलवे द्वारा यात्रियों के लिए हाजीपुर और पटना में खाने, पानी आदि का इंतजाम किया गया है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीमांचल एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने प्रशासन को आदेश दिए हैं कि वह लोगों को हर तरह की सहायता मुहैया करवाए

रेल हादसे को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, 'बिहार में हुए रेल हादसे से बहुत आहत हूं| पीड़ित परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी शोक और संवेदना व्यक्त करता हूं। स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि दुर्घटना से प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद करें।'

ये भी पढ़ें...उन्नाव में बड़ा रेल हादसा टला, टूटी पटरी पर दौड़ी ट्रेन



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story