×

साक्षी महाराज ने पेश की दावेदारी, कहा- UP में CM पद के लिए मेरा चेहरा भी बुरा नहीं

aman
By aman
Published on: 6 Jan 2017 6:53 PM IST
साक्षी महाराज ने पेश की दावेदारी, कहा- UP में CM पद के लिए मेरा चेहरा भी बुरा नहीं
X

मेरठ: यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अभी तक न तो उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कि है और न ही सीएम का चेहरा घोषित किया है। लेकिन इस सबके बीच सीएम पद के तमाम दावेदार खड़े हो रहे हैं। इस सूची में गोरखपुर में सांसद योगी आदित्य नाथ के अलावा वरुण गांधी का नाम आता रहा है। अब इस सूची में नया नाम बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का जुड़ गया है।

उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज शुक्रवार (6 जनवरी) को मेरठ आये थे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने यूपी में सीएम पद के लिए अपने को भी दावेदार बताया।

'इस पद के लिए दावा तो मेरा भी बनता है'

मेरठ में एक कार्यक्रम में साक्षी महाराज ने साफ-साफ कहा, उत्तर प्रदेश में बीजेपी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के लिए मेरा चेहरा बुरा नहीं है। साक्षी महाराज ने कहा, 'पार्टी के बड़े नेता चुनाव बाद सीएम तय करने की बात चुके हैं। इस पद के लिए एक दावा तो मेरा भी बनता है।'

चार बीवी-बच्चों का चलन नहीं चलेगा

इस दौरान उन्होंने कहा कि चार बीवी और चार बच्चों का चलन देश में नहीं चलेगा। सभी दलों को अब दलगत राजनीति से ऊपर उठकर ऐसा कानून बनाना होगा जो सबके लिए समान हो और जनसंख्या वृद्धि रोकने में कारगर साबित हो।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

साक्षी महाराज ने संबोधन में ये भी कहा :

-साक्षी महाराज ने कहा कि तीन तलाक महिलाओं के लिए ठीक नहीं है।

-सपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि साक्षी महाराज ने कहा, 'जो लोग अपने परिवार को न संभाल पाए वह प्रदेश को क्या संभालेंगे।

-यूपी में सीएम चेहरे को लेकर पूछे सवाल में कहा कि बीजेपी नेतृत्व सीएम तय करेगा।

-बीजेपी में मोदी सबसे बड़ा चेहरा है, उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा।

बीजेपी का मुद्दा नहीं मंदिर

-साक्षी महाराज ने यह बयान दिया कि राम मंदिर भाजपा का मुद्दा नहीं है।

-यह मुद्दा साधु संतों का मुद्दा है। इस पर बीजेपी चुनाव में वोट नहीं मांगेगी।

-कहा कि राममंदिर तो बन चुका है अब उसे भव्य बनना है।

-साक्षी महाराज ने यह भी कहाकि गोवंश का अवैध कटान विदेशों में अधिक जा रहा है।

-जहां से आ रहा पैसा आतंवाद में इस्तेमाल हो रहा है, उन्होंने गोवंश की रक्षा के लिए लोगों को आगे आने की अपील की।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story