×

'स्पेशल डे' का मिड डे मील खाकर 125 बच्चे बीमार, चार टीचर सस्पेंड

Admin
Published on: 19 March 2016 2:07 PM GMT
स्पेशल डे का मिड डे मील खाकर 125 बच्चे बीमार, चार टीचर सस्पेंड
X

बलिया: बलिया के बहादुरपुर नई बस्ती के एक प्राइमरी स्कूल में शनिवार को मिड डे मील खाने से 125 बच्चे बीमार हो गए। स्कूल में स्पेशल डे मनाया जा रहा था जिसमें बच्चों को खाना दिया गया था।

जांच टीम गठित, कई सस्पेंड

-खाना खाते ही बच्चों को उल्टियां होने लगीं और दस्त की शिकायत की।

-बच्चों को तुरंत हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया जहां वो खतरे से बाहर हैं।

-कार्यकारी डीएम के. बालाजी ने कहा कि इसकी जांच के लिए चार सदस्यों की टीम बनाई गई है।

-बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने कहा कि इस मामले में चार शिक्षकों को सस्पेंड किया गया है।

-तीन रसोईयों सहित पांच लोग बर्खास्त किए गए हैं।

Admin

Admin

Next Story