×

Job Fair In Prayagraj: प्रयागराज में वृहद रोजगार मेले का आयोजन, 140 बेरोजगार युवाओं को मिला रोजगार

Prayagraj News: प्रयागराज में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियां द्वारा प्रतिभाग किया गया। वहीं 140 बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिला।

Syed Raza
Report Syed Raza
Published on: 6 Sept 2022 6:24 PM IST
Job Fair In Prayagraj
X

प्रयागराज में वृहद रोजगार मेले का आयोजन

Prayagraj News Today: यूपी की योगी सरकार (Yogi Govrenment) बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार काम करती दिख रही है। योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। युवाओं की नौकरी का सपना साकार करने के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के द्वारा हर जिलों में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इन मेलों के जरिए युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज संगम नगरी प्रयागराज में रोजगार मेले का आयोजन (Employment fair organized in Prayagraj) किया गया। जिसमें निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियां द्वारा प्रतिभाग किया गया। वहीं हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया और विभिन्न निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा उनका चयन किया गया। प्रयागराज में मंगलवार को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में सुबह 10 बजे वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया।

इन निजी क्षेत्र की कम्पनियों में किया चयन

इसमें निजी क्षेत्र की कम्पनियों ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स एण्ड आयुर्वेदिक प्रा.लि., गोल्डेन फार्मा आर्गेनिक एग्रीकल्चर प्रा.लि., जी.4एस. सिक्योर साल्यूशन प्रा.लि., डस्की स्टेलियन कंसलटेंसी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड , एल.आई.सी. ऑफ इण्डिया, प्रयागराज एवं रोपन ट्रांसपोर्टेशन प्रा.लि.(रैपीडो) आदि और अन्य निजी कंपनियों द्वारा 140 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। मेले में लगभग 243 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। अभ्यर्थी रिक्तियों से सम्बन्धित विस्तृत विवरण सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर प्राप्त कर सकते है।

इतने अभ्यर्थियों का किया चयन

इस मेले में निजी क्षेत्र की कंपनी रोपण ट्रांसपोर्टेशन प्राइवेट लिमिटेड (रैपीडो)द्वारा 10, ब्राइट फ्यूचर ऑर्गेनिक हर्बल सेंड आयुर्वैदिक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 40, एलआईसी ऑफ इंडिया द्वारा 5, डस्की स्टेलियन कंसलटेंसी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 48,गोल्डन फार्मा ऑर्गेनिक एग्रीकल्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 26 और जी 4 एस सिक्योर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 11 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों में रोहित कुमार ,सुरेश पटेल,सुनील कुमार, राहुल कुमार, सूरज गौतम जैसे कई अभ्यर्थियों का चयन किया गया। सभी अभ्यर्थी सरकार की जमकर सराहना कर रहे हैं और अपने उज्जवल भविष्य के लिए सरकार और विभाग का धन्यवाद भी कर रहे हैं।

प्रदेश के जिलों में प्रत्‍येक माह रोजगार मेले का किया आयोजन

इस मेले में 18 से 40 वर्ष की आयु सीमा के जूनियर हाईस्कूल, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक, परास्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी तकनीकी व गैर तकनीकि पदों के लिए आवेदकों ने अपनी योग्यतानुसार सेवायोजन विभाग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराकर रोजगार मेले में भाग लिया। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ सरकार (Yogi Adityanath) का आदेश है कि प्रदेश के जिलों में प्रत्‍येक माह रोजगार मेले का आयोजन किया जाए, ताकि बेरोजगारों का रोजगार का अवसर मिल सके। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन प्रदेश के हर परिवार के कम से कम एक सदस्य को हम नौकरी या रोजगार से जोड़ने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए स्किल मैपिंग के बाद आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण देकर युवाओं को स्वरोजगार या रोजगार से जोड़ने की कवायद तेज हो गयी है।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story