TRENDING TAGS :
शुरू हुई नया रिकॉर्ड बनाने की मुहिम, 36 घंटे तक फहराया जाएगा ECI के लोगो वाला फ्लैग
लखनऊ: जिला प्रशासन की पहल पर वोटर्स को जागरूक करने लिए शुक्रवार को एक नया रिकॉर्ड बनाया जा रहा है। इसमें विधानसभा के सामने 36 घंटे तक eci के लोगो वाला एक फ्लैग फहराया जाएगा। इसके लिए 10 लोगों की टीम आई हुई है। कार्यक्रम में एडीएम प्रशासन निधि श्रीवास्तव, डीआईओएस उमेश त्रिपाठी सहित कई अधिकारी शामिल हुए। इसके साथ ही स्कूली बच्चे और सिविल डिफेंस के लोग भी मौजूद रहे।
नृत्य के माध्यम से वोट करने की अपील
बाल नृत्यांगना अंकिता बाजपेई सहित अन्य कलाकार नृत्य के माध्यम से वोट करने की अपील कर रहे। प्रशासन के अधिकारों के साथ ही सिविल डिफेंस, एनसीसी, स्काउट, गाइड के कैडेट भी मौजूद रहे। इसे रिकॉर्ड के लिए लिम्का बुक भेजा जाएगा। इसमें आम लोग भी आकर ईसीआई के लोगो वाले छोटे फ्लैग्स को फहरा सकते है।
कई स्कूलों के बच्चे ने भी आपना योगदान दिया
अमीनाबाद इंटर कॉलेज, अमीरुद्दौला इस्लामिया इंटर कॉलेज समेत कई स्कूलों के बच्चे ने भी अपना योगदान दिया। इसके साथ ही 'वोट डालने चलो रे साथी लोकतंत्र के बनो रे साथी' जैसे कई जागरूकता तख्तियां लिए हुए दिखाई दिए। जॉली एलएलबी 2 में काम करने वाले रूबल जैन ने '100 में 100 मतदान करे हम, देश का नव निर्माण करे हम' वाले सांग के साथ एक परफार्मेंस भी किया ।
निकुंज तोमर ने 24 घंटे का रिकॉर्ड बनाया था
निकुंज तोमर ने पहले 24 घंटे का रिकॉर्ड बनाया था। जिसके बाद अब ये 36 घंटे का रिकॉर्ड लखनऊ में बनाएंगे। निकुंज ने इससे पहले महाराष्ट्र में 24 घंटे फ्लैग होस्टिंग का रिकॉर्ड बनाया था। जिसके बाद अब ये लखनऊ में 36 घंटे का रिकॉर्ड बनने की मुहिम शुरू करने जा रहे है। निधि श्रीवास्तव ने निकुंज को मेरा वोट मेरा जुनून स्लोगन वाला ईसीआई के लोगो वाला फ्लैग दिया। उन्होंने कहा कि पहले राष्ट्रीय ध्वज फहराने का रिकार्ड था। जिसके बाद अब यहां ईसीआई के फिलैग होस्टिंग का रिकॉर्ड बनेगा।
आगे की स्लाइड में देखें कुछ और फोटोज...