TRENDING TAGS :
प्रधानमंत्री मोदी आज 47वीं बार करेंगे 'मन की बात', बाढ़ त्रासदी पर बोल सकते हैं पीएम
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे अपना रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' करेंगे। वे 47वीं बार इस कार्यक्रम के जरिये देशवासियों को संबोधित करेंगे। आज रक्षा बंधन का पर्व होने के कारण उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम अपने कार्यक्रम के जरिये देशवासियों को राखी के पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
साथ ही, पीएम मोदी केरल की बाढ़ सहित कई राज्यों में आए बाढ़ और प्रकृतिक संरक्षण को लेकर बात कर सकते हैं। इसके अलावा एशियाड खेलों में भारत का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को भी शुभकामनाएं दे सकते हैं।
इससे पहले पीएम मोदी ने 29 जुलाई को 'मन की बात' के जरिये देशवासियों को संबोधित किया था। इस दौरान पीएम मोदी ने इस बार सभी से इको-फ्रेंडली गणेश उत्सव मनाने की अपील की। उन्होंने कहा, हर शहर में इको-फ्रेंडली गणेश उत्सव की अलग स्पर्धाएं हों, उनको इनाम दिए जाएं। साथ ही उन्होंने लोकमान्य तिलक, चंद्र शेखर आजाद जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने प्रकृति प्रेमी बने और इसके रक्षक बनने की भी सलाह दी थी।
ये भी पढ़ें...PM नरेंद्र मोदी ने दिए निर्देश, ‘एक देश एक चुनाव’ पर काम करें मुख्यमंत्री