TRENDING TAGS :
5 साल की बच्ची से रेप, लोगों ने की तोड़-फोड़, पुलिस की भूमिका संदिग्ध
यूपी के मेरठ में एक बार फिर से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना हुई है। यहां शनिवार को माधवपुरम क्षेत्र में पांच साल की बच्ची को पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने किडनैप कर रेप किया।
मेरठ : यूपी के मेरठ में एक बार फिर से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना हुई है। यहां शनिवार को माधवपुरम क्षेत्र में पांच साल की बच्ची को पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने किडनैप कर रेप किया। जिसके बाद बच्ची करीब तीन घंटे तक दर्द से चिल्लाती रही। परिजनों को मामले की जानकारी हुई तो पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। आरोपी के घर पर हमला बोला। घर को आग के हवाले करने का प्रयास किया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
-मामला ब्रहमपुरी क्षेत्र के माधवपुरम का है।
-यहां सोमवार को पांच साल की बच्ची खेल रही थी।
-आरोप है कि इस दौरान प्रशांत चौधरी उर्फ अनु पुत्र सुरेश सिरोही (रिटायर सूबेदार) बच्ची को उठाकर अपने घर ले गया।
-आरोपी युवक ने बच्ची के साथ रेप किया।
-इसके बाद आरोपी युवक बच्ची को उसके घर पर छोड़कर फरार हो गया।
-बच्ची के खून से लथपथ होने पर उसकी मां को कुछ गलत होने की आशंका हुई।
-जिसके बाद उसने अपने पति को इसके बारे में जानकारी दी।
-बच्ची की हालत बिगड़ने पर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा।
-आस-पड़ोस के लोगों को मामले की भनक लग गई।
-जिसके बाद लोगों ने आरोपी की मां पर हमला बोल दिया।
-आरोपी के घर के बाहर खड़ी गाड़ी भी तोड़ दी।
-जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
-देर रात आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें .... अधेड़ पर लगा नाबालिक से रेप का आरोप, लोगो ने पीट-पीट कर किया अधमरा
लाठीचार्ज करने का लगाया आरोप
-सैंंकड़ों लोगों के माधवपुरम पहुंचने पर पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा।
-आरोप है किसी पुलिसकर्मी ने एक महिला को थप्पड़ मार दिया।
-जिसके बाद लोगों ने पुलिस पर भी हमला किया।
-लोगों के गुस्से को देखते हुए पुलिस को जान बचाकर भागना पड़ा।
-आरोप है कि ब्रहमपुरी सीओ अखिलेश भदौरिया ने लोगों पर लाठीचार्ज करा दिया।
-जिसके बाद लोगों का गुस्सा और फूट पड़ा।
यह भी पढ़ें .... जब रेप पीड़िता का मेडिकल करने से महिला डॉक्टर ने किया इनकार…
दिल्ली पुलिस में भर्ती होने की तैयारी कर रहा है आरोपी युवक
-आरोपी युवक ने बीकॉम किया है।
-वह अब दिल्ली पुलिस में भर्ती होने की तैयारी कर रहा है।
-जानकारी के मुताबिक, एक दरोगा आरोपी के घर पर आता जाता रहता है।
-दरोगा की गाड़ी प्रशांत के घर के बाहर खड़ी थी।
-हंगामा हुआ तो दरोगा वहां से भाग निकला।
-जिसके बाद लोगों ने उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ की।
-आरोप है कि बच्ची के साथ रेप के बाद आरोपी प्रशांत चौधरी एक दरोगा के साथ अपने घर में ही मौजमस्ती कर रहा था।
-वहीं पुलिस ने आरोपी पर रेप और पाॅस्को एक्ट की धारा लगाकर कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें .... यूपी में एक बार फिर हैवानियत: चलती ट्रेन में महिला से गैंगरेप
पुलिस बल तैनात
-पुलिस ने बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
-जहां हालत बिगड़ने पर उसे निजी अस्पताल में रेफर किया गया है।
-बच्ची की हालत अब ठीक बताई जा रही है।
-इंस्पेक्टर ब्रहमपुरी सतीश कुमार राय ने हालात को देखते हुए माधवपुरम में पुलिस बल को तैनात किया है।