TRENDING TAGS :
झांसी मंडल के 71 रेलवे कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त, अकाउंट में ऐसे भेजा जाएगा पैसा
मंडल द्वारा विविध कदम उठाये जा रहे हैं कि समय रहते सभी सेवा निवृत रेलकर्मियों का पूर्ण भुगतान किया जा सके। इसके लिए मंडल के कार्मिक विभाग द्वारा कई महीनों पूर्व प्रक्रिया प्रारंभ की जाती है।
झाँसी। झाँसी मंडल से 71 कर्मचारी सेवानिवृत हुए सभी सेवा निवृत कर्मचारियों का सेटलमेंट भुगतान रु. 217970395/- एनईएफटी के माध्यम से आज ही सीधे सम्बंधित खातों में किया गया एवं पीपीओ की प्रति सहित समस्त प्रपत्र सम्बंधित कल्याण निरीक्षकों के माध्यम से सेवा निवृत कर्मचारियों को उपलब्ध कराये जा रहे है। मंडल द्वारा विविध कदम उठाये जा रहे हैं कि समय रहते सभी सेवा निवृत रेलकर्मियों का पूर्ण भुगतान किया जा सके। इसके लिए मंडल के कार्मिक विभाग द्वारा कई महीनों पूर्व प्रक्रिया प्रारंभ की जाती है।
चाइनीज एप टिकटॉक को हम बैन कर सकते हैं- डोनाल्ड ट्रंप
सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की तैयार की जाती हैं बुकलेट
कल्याण निरीक्षकों द्वारा सभी कर्मचारियों के कार्यस्थल व निवास स्थल से सभी आवश्यक जानकारियाँ पहले से ही एकत्रित की जाती हैं। इसके अतिरिक्त एक विशेष कैंप भी तैयार किया गया है, जिसमें अग्रिम 06 माह की अवधि में सेवा निवृत होने वालों कर्मचारियों की बुकलेट तैयार की जाती है तथा अन्य सभी सुविधाओं जैसे कार्ड पास, मेडिकल कार्ड, पीपीओ आदि रिटायरमेंट की तिथि से पूर्व पूर्ण किये जाते हैं।
हर महीने के अंतिम कार्य दिवस पर मंडल से सेवानिवृत्त हो रहे रेलकर्मियों द्वारा उनके सेवा काल के दौरान उनके योगदान को परिलक्षित करने के लिए सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित किया जाता है। इस तरह के कार्यक्रम रेलवे बोर्ड, क्षेत्रीय रेलवे, मंडल स्तर, उत्पादन इकाइयों, कार्यशालाओं और अन्य रेलवे इकाइयों में आयोजित किए जाते हैं लेकिन कोविड-19 के प्रसार के कारण; ये कार्यक्रम भौतिक सभा के साथ नहीं हो सकते थे।
पाकिस्तान ने किया हमला: LoC पर दागे मोर्टार, भारतीय जवान शहीद
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगा सेवानिवृत्ति समारोह कार्यक्रम
कर्मचारी के साथ-साथ संगठन के लिए सेवानिवृत्ति दिवस के महत्व को ध्यान में रखते हुए। अब रेलवे बोर्ड द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि 31 जुलाई 2020 से अखिल भारतीय आधार पर हर महीने के अंतिम कार्य दिवस को 17 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित किया जाएगा।
मण्डलों, उत्पादन इकाइयों, कार्यशालाओं, प्रशिक्षण संस्थानों और अन्य रेलवे इकाइयों में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए; वर्चुअल सेवानिवृत्ति समारोह में शामिल होने के लिए YouTube लिंक https://youtube.com/c/RailTelTelepresenceServices/live उपलब्ध कराया गया है। यू-ट्यूब पर इस लाइव स्टीमिंग लिंक का उपयोग अन्य अधिकारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारी के परिवार के सदस्य और दोस्तों आदि के द्वारा कार्यक्रम को देखने के लिए भी किया जा सकता है।
माता कुंती की राखी चाहती हैं हर बहन, रक्षक बनता है कलाई में बांधा वैदिक धागा
यू-ट्यूब के माध्यम से दिखाया गया समारोह
रेलवे बोर्ड ने यह अवगत कराया कि रेल एवं वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री भारत सरकार और रेल राज्य मंत्री, भारत सरकार भी वीडियो लिंक से जुड़ सकते हैं और संबोधित कर सकते हैं। रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देशानुसार वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी के सभाकक्ष में रेलवे बोर्ड द्वारा आयोजित सेवा निवृति समारोह पर रेल मंत्री का संबोधन, मंडल के सेवानिवृत सीमित कर्मचारियों को यू-ट्यूब के माध्यम से दिखाया गया। उपस्थित कर्मचारियों का वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उल्लास कुमार द्वारा किया गया।
जोन से 262 रेलकर्मचारी सेवानिवृत्त
31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए 262 कर्मचारियों में आगरा के 37, झांसी के 70 और प्रयागराज मण्डल के 100 और झाँसी कार्यशाला के 33 कर्मचारी शामिल हैं, जबकि 22 कर्मचारी मुख्यालय सहित उत्तर मध्य रेलवे के अन्य इकाइयों से हैं। उत्तर मध्य रेलवे ने मार्च से जुलाई 2020 तक लगभग 1000 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को इस इलेक्ट्रॉनिक निपटान सुविधा के माध्यम से पेंशन एवं अन्य भुगतान प्रदान किये है।
रिपोर्टर- बी के कुशवाहा, झाँसी
दिग्गज नेता की बेटी है ये खूबसूरत लेडी: बोलीं-5 अगस्त कश्मीर के लिए काला दिन
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।