×

72 मीटर का तिरंगा और ब्रम्‍होस मिसाइल देख चौंके लोग, पूरे शहर में निकली सदभावना यात्रा

sudhanshu
Published on: 13 Aug 2018 6:48 PM IST
72 मीटर का तिरंगा और ब्रम्‍होस मिसाइल देख चौंके लोग, पूरे शहर में निकली सदभावना यात्रा
X

शामली: जिले में आगामी स्‍वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्‍य में एंटी करप्शन मूवमेंट भारत संस्था द्वारा सोमवार को शहर में पहली बार सद्भावना यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा कैराना रोड से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से निकाली गयी। यात्रा में 72 मीटर के राष्ट्रीय ध्वज, ब्रहमोस मिसाइल व बेटी बचाओ बेटी पढाओ की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही।

स्‍कूली बच्‍चों ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्‍सा

एंटी करप्शन मूवमेंट भारत द्वारा सोमवार को शामली शहर में पहली बार सद्भावना यात्रा का आयोजन किया गया। शहर के कैराना रोड स्थित गगन गार्डन से कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों अजय संगल, पूर्व चेयरमैन अरविन्द संगल, भाजपा नेता हरबीर मलिक व समाजसेवी प्रसन्न चौधरी द्वारा फीता काटकर किया गया। सद्भावना यात्रा गगन गार्डन से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होकर निकाली गयी। शोभायात्रा में 72 मीटर के राष्ट्रीय ध्वज, ब्रहमोस मिसाइल व बेटी बचाओ बेटी पढाओ झांकी लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही। यात्रा में स्कूली बच्चां ने भी बढ-चढकर भाग लिया। सद्भावना यात्रा का शहर में विभिन्न स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया तथा जगह-जगह जलपान आदि की भी व्यवस्था की गयी थी।

हिंदू-मुस्लिम एकता की प्रतीक है यात्रा

एंटी करप्शन मूवमेंट भारत संस्था द्वारा सद्भावना यात्रा के संयोजक सतेन्द्र धीरयान ने बताया कि हिन्दू मुस्लिम एक्ता के प्रतीक के रूप में और हिन्दुस्तान की अखण्डता के रूप में यह मैसेज है कि हम सब भाई-भाई हैं।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story