TRENDING TAGS :
90 साल के हबीब ने मांगा कफन, पत्नी ने पूरी नहीं की जिद, तो बोला- तलाक... तलाक ...
ज़िंदा रहते 90 साल के हबीब शाह (झिन्नू) की कफन खरीदने की जिद पूरी न करना 80 साल की जैबुन्निशा को भारी पड़ गया। गुस्से से तमतमाए पति ने तलाक, तलाक, तलाक बोला और जैबुन्निशा का हंसता-खेलता कुनबा तबाह हो गया। कभी एक-दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करने वाले पति-पत्नी अब अलग रह रहे हैं।
गोरखपुर: ज़िंदा रहते 90 साल के हबीब शाह (झिन्नू) की कफन खरीदने की जिद पूरी न करना 80 साल की जैबुन्निशा को भारी पड़ गया। गुस्से से तमतमाए पति ने तलाक... तलाक...बोला और जैबुन्निशा का हंसता-खेलता कुनबा तबाह हो गया। कभी एक-दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करने वाले पति-पत्नी अब अलग रह रहे हैं।
अगली स्लाइड में जानिए क्या है पूरा मामला ?
क्या है पूरा मामला?
गोरखपुर शहर क्षेत्र के गाजीरौजा निवासी हबीब शाह ने जैबुन्निशा से निकाह किया। दोनों के छह बेटे और दो बेटियां हैं। ज्यादातर की शादियां हो चुकी हैं। कभी कोट की सिलाई में महारथ रखने वाले हबीब की तबियत साल 2013 में खराब हो गई। उन्हें लकवा मार गया। उन्हें जाने क्या सूझी, उन्होंने पहले ही कफन मंगाने की जिद शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें .... साध्वी प्राची की मुस्लिम महिलाओं को सलाह, ‘आई लव यू’ बोलकर कर लो हिंदू लड़कों से विवाह
इस संबंध में पत्नी जैबुन्निशा से बात की, लेकिन उन्होंने बात अनसुनी कर दी। इससे गुस्साए हबीब ने पत्नी को तलाक दे दिया। अब दोनों अलग-अलग रहते हैं। मामला साल 2013 का है। तब से जैबुन्निशा अपने बड़े बेटे के साथ जबकि हबीब शाह अपने छोटे बेटे वकील शाह के साथ रह रहे हैं। जैबुन्निशा के बाकी बच्चे भी अपनी मां के साथ ही रहते हैं।
स्लाइड में जानिए क्या कहते हैं वकील शाह
क्या कहते हैं वकील शाह
वकील शाह ने कहा कि पिता के इस निर्णय का उन लोगों को दुःख तो जरूर है, लेकिन अब वे पिता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं। जानकारों के मुताबिक, 80 से 85 फीसदी मामले बिना सोचे-समझे गुस्से में लिए गए फैसले होते हैं। कुछ मामलों में पति दूसरी औरत की चाह या पत्नी को जायदाद से बेदखल करने की नीयत से ऐसा कदम उठाते हैं।
इस तरह के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए समाज के लोगों को आगे आना होगा। ऐसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए ताकि बिना जायज कारण के इस तरह के कदम उठाने वाले हजार बार सोचें।
यह भी पढ़ें .... साध्वी प्राची की मुस्लिम महिलाओं को सलाह, ‘आई लव यू’ बोलकर कर लो हिंदू लड़कों से विवाह
क्या कहना है जैबुन्निशा का ?
जैबुन्निशा कहती हैं कि समाज में फैली तीन तलाक की इस कुप्रथा को दूर किया जाना बहुत जरूरी है। इससे बेवजह बहुत से घर टूट जाते हैं। महिलाओं के साथ-साथ बच्चों का भी भविष्य अंधकार में डूब जाता है।
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज ..