TRENDING TAGS :
एक मकान में बम के साथ मिला खत, 5 लाख ना देने पर घर उड़ाने की धमकी
रंगदारी या आपसी रंजिश के चलते सदरपुर गांव के सेक्टर-45 में किसी ने के घर में बम फिट कर दिया। वहां से एक पत्र भी मिला जिसमे लिखा है कि पांच लाख
नोएडा: रंगदारी या आपसी रंजिश के चलते सदरपुर गांव के सेक्टर-45 में किसी ने के घर में बम फिट कर दिया। वहां से एक पत्र भी मिला जिसमे लिखा है कि पांच लाख रुपए दे दो नहीं तो बम ब्लास्ट कर दिया जाएगा। ख़त में यह भी लिखा है यदि इसके साथ छेड़खानी की तो कहीं ओर भी ब्लास्ट किया जा सकता है।
क्या है पूरा मामला?
- सदरपुर में बैरिस्टर सिंह परिवार के साथ रहते है। उनके घर के अंदर टीवी के पास काजग में लिपटा हुआ बम जैसा कुछ मिला है।
- बैरिस्टर सिंह ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कोतवाली मामले की जांच कर रही है।
- पहले पुलिस इसे बम मानने से इंकार कर रही थी। लेकिन बाद में बम स्कयॉड दस्ते ने इसे डिफ्यूज किया।
मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता
- सूचना मिलते ही मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंचा। एहतियात के तौर पर लोगों को घर से बाहर निकाल दिया गया ह।
- हादसे जे बाद गांव में हड़कंप का महौल है। ऐसे में पूरे एरिया को कवर कर लिया गया है।
- बम स्कॉयड दस्ता पूरे इलाके में छानबीन कर रहा है।
दरसअल, धमकी देने वाले में कई और स्थान पर बम प्लांट करने की बात कहीं है। लिहाजा पुलिस सर्तक है।
क्या कहती है पुलिस
एसओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि बम निरोधक दस्ते द्वारा जांच की जा रही है। पूरे क्षेत्र को कवर कर लिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
पांच लाख की मांगी फिरौती
बम के नीचे लिखे पत्र में पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगने की बात कहीं गई है। यह भी कहा गया कि यदि इसे छेड़ा तो कहीं भी ब्लास्ट कर देंगे। इसक जिम्मेदार आप ही होंगे।
Next Story