TRENDING TAGS :
बीजेपी MLA को फायरिंग और धमकी देने वाला आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से शहर विधायक मनीष असीजा के घर फायरिंग करने और धमकी देने के मामले में फरार चल रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। अनूप शर्मा नामक हमले का आरोपी सोमवार (25 सितंबर) को पुलिस को ही चकमा देकर फरार हो गया।
फिरोजाबाद : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से शहर विधायक मनीष असीजा के घर फायरिंग करने और धमकी देने के मामले में फरार चल रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। अनूप शर्मा नामक हमले का आरोपी सोमवार (25 सितंबर) को पुलिस को ही चकमा देकर फरार हो गया।
पुलिस उसे सोमवार को पत्रकारों के सामने पेश करने वाली थी। आरोपी के पुलिस हिरासत से भाग जाने को लेकर पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।
क्या था मामला?
यह मामला फिरोजााद थाना उत्तर का है। करीब 5 दिन पहले नगर विधायक मनीष असीजा के घर फायरिंग की वारदात के बाद उनके मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी थी। जहां आरोपी जिला चिकित्सालय ले जाने के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। उसके बाद थाना उत्तर पुलिस ही नहीं जिले की पुलिस अपनी नाक बचाने के लिए जगह-जगह दबिशें देकर खोजने में लगी हैं। जिसको लेकर यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने मामले को संज्ञान लिया था और पुलिस हरकत में थी।
पुलिस ने इस मामले में अनूप शर्मा नामक आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी की गिरफ्तारी और केश वर्क आउट को लेकर पुलिस काफी खुश थी। सोमवार की दोपहर ढाई बजे मीडिया प्रेस को भी मेसेज कर दिया था। पुलिस के अधिकारियों को शायद यह नहीं मालूम था जिस आरोपी को लेकर पुलिस के बड़े अधिकारी प्रेस करने की तैयारी कर रहे उनकी ही पुलिस की घोर लापरवाही के चलते एमएलए पर हमला करने वाला आरोपी फरार हो गया।
पुलिस कर्मियो को दंड मिलना चाहिए
बीजेपी नेता टूंडला विधान सभा प्रभारी व पूर्व नगर अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा, 'पुलिस की घोर लापरवाही है जिसको लेकर एक बड़ा आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गया। इसको लेकर पुलिस पर सवाल खड़े करना लाजमी है। पुलिस के लिए शर्म की बात है कि थाना उत्तर और जिला अस्पताल की मात्र डेढ़ किलो मीटर की दूरी है। घटना के बाद विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनका कहना है कि ऐसे में पुलिस कर्मियो को दंडित होना चाहिए।
बीजेपी का विरोध
सुनील शर्मा का कहना है कि नगर विधायक पर हुए हमले ओर घटना को लेकर संपूर्ण बीजेपी इसका भरपूर विरोध करती है। यह एक निदनीय कृत्य है किसी जन प्रतिनिधि के साथ या किसी सामान्य व्यक्ति के साथ आपराधिक घटना करना मामूली बात नहीं होती है। इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है।
हालांकि, इस पूरे मामले में पुलिस कुछ भी बताने से मना कर रही है, लेकिन पुलिस बिना किसी को बताए आरोपी की तलाश में जुटी है।