TRENDING TAGS :
है एक्सप्रेस-वे लेकिन तेज रफ्तार गाड़ी चलाई तो हो जाएगा चालान
यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने रविवार को यहां बताया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ओवरस्पीडिंग की समस्या से निपटने के लिए यूपीडा द्वारा एक्सप्रेस-वे पर वाहन चालकों द्वारा गति सीमा का उल्लंघन करने पर ई-चालान की कार्रवाई की जा रही है।
लखनऊ: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तय समय तीन घंटे से पहले आगरा पहुंचते है तो उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने ओवरस्पीडिंग रोकने के लिए ई-चालान की कार्रवाई की जाएगी ।
यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने रविवार को यहां बताया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ओवरस्पीडिंग की समस्या से निपटने के लिए यूपीडा द्वारा एक्सप्रेस-वे पर वाहन चालकों द्वारा गति सीमा का उल्लंघन करने पर ई-चालान की कार्रवाई की जा रही है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मनमानी गति से वाहनों को दौड़ाने की वजह से पिछले दिनों कई हादसे हुए। यूपीडा ने इसे संज्ञान लेते हुए अब वाहनों की गति को रोकने के लिए ऐसा कदम उठाया है।
ये भी देखें : यहां खून चूसने वालों पर किसानों ने कर दिया हमला, पुलिस प्रशासन परेशान
अवस्थी ने बताया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा आगरा (21 किमी) व लखनऊ (290 किमी) पर स्थापित किये गये आधुनिक उपकरणों द्वारा ली गयी फोटो आदि डेटा की रिपोर्ट ई-मेल द्वारा जनपद लखनऊ व जनपद आगरा के पुलिस अधीक्षक यातायात के कार्यालय में प्रेषित कर ई-चालान जारी कराये जा रहे हैं। इस सम्बन्ध में यूपीडा द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा को अनुरोध पत्र पहले ही भेजा जा चुका है।
ये भी देखें : दिमागी बुखार को लेकर पूरे माह गांव-गांव तक चलाया जायेगा दस्तक अभियान
उन्होंने बताया कि यूपीडा द्वारा आगरा और लखनऊ दोनों टोल प्लाजा पर यह व्यवस्था की गयी है कि यदि कोई वाहन आगरा से लखनऊ अथवा लखनऊ से आगरा तक की दूरी 3 घण्टे से पूर्व तय करता है तो उसका निश्चित चालान किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक 25 ई-चालान जारी किये गये हैं जिनके जुर्माने की धनराशि ऑनलाइन ई-चालान डाॅट परिवहन डाॅट जीवोवी डाॅट इन पर जमा की जा सकेगी।