×

अागरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 50 फीट गहरा गड्ढ़ा, कार फंसी

Rishi
Published on: 1 Aug 2018 9:53 PM IST
अागरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 50 फीट गहरा गड्ढ़ा, कार फंसी
X

आगरा : पूर्व सीएम अखिलेश यादव के सपनों वाले प्रोजेक्ट आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर, जब फाइटर प्लेन उतरे तो देश दुनिया में समाजवादी पार्टी और स्वयं अखिलेश ने हल्ला मचा दिया था। स्वयं अपनी पीठ जब तब ठोंके रहते हैं। लेकिन इस सावन बारिश ने जहां लखनऊ का जलाभिषेक किया, वहीं इस सपनों वाले एक्सप्रेस वे की पोल भी खोल दी।

ये भी देखें :भाजपा ने कहा- क्या ‘एनआरसी’ पर राजीव और इंदिरा के स्टैंड से पलट गई है कांग्रेस

जानिए क्या है मामला

आगरा के डौकी क्षेत्र में वाजिदपुर की पुलिया पर एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड अचानक धंसने से एक होंडा सीआरवी 50 फिट खाई में गिर गई। कन्नौज जा रहे कार सवार गंभीर रूप से घायल हैं। बड़ी मुश्किल से घायलों को कार से बाहर निकाला जा सका। जबकि कार अभी भी खाई में फंसी है।

सरकार ने मामले की जांच के साथ मरम्मत के निर्देश दिये हैं।

ये भी देखें :भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्रामीण महिलाओं ने बोला हल्ला, पुलिस को बनाया बंधक

खड़ी कार धंस गई

सुबह लगभग 6 बजे कार जब सर्विस लेन पर पड़ने वाली इस पुलिया पर पहुंची तो आगे सड़क धंसी नजर आई। ये देख ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिए, लेकिन कार जहां रुकी वहीं मिट्टी धंस गई और कार खाई में फंस गई।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story