TRENDING TAGS :
UP: कर्मचारियों को नदारद देख योगी के मंत्रियों को आया गुस्सा, गेट पर जड़वा दिया ताला
सीएम योगी के साथ उनके मंत्री भी इन दिनों फुल ऑन एक्शन में नजर आ रहे हैं। सोमवार(10 अप्रैल ) को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कृषि भवन के
लखनऊ: सीएम योगी के साथ उनके मंत्री भी इन दिनों फुल ऑन एक्शन में नजर आ रहे हैं। सोमवार (10 अप्रैल ) को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कृषि भवन के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। वहां कर्मचारियों के समय पर ना पहुंचने से गुस्साए मंत्री सूर्य प्रताप ने गेट पर ताला जड़वा दिया। मंत्री ने अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई। मंत्री ने कहा, गैरजाहिर रहने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों पर एक्शन लिया जाएगा। दूसरी तरफ, गेट पर ताला लगा देख कर्मचारी कृषि भवन के बाहर घंटों खड़े रहे। कड़ी धूप में वो गेट खुलने का इंतजार करते रहे।
दूसरी तरफ, योगी सरकार के अन्य मंत्री मोहसिन रजा अचानक वख्फ़ बोर्ड के ऑफिस पहुंचे। वहां उन्होंने भी कर्मचारियों को नदारद पाया। बता दें कि वख्फ़ बोर्ड का दफ्तर इंदिरा भवन के 8वें फ्लोर पर है। कर्मचारियों को गैर हाजिर देख अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री वख्फ़ बोर्ड के ऑफिस में ही बैठ गए। वो कर्मचारियों के आने का इंतजार करते रहे।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
कार्यालय से गायब थे कर्मचारी
-इस औचक निरीक्षण ने उन सभी कर्मचारियों की पोल खोल दी जो अपनी टाइमिंग से एक-डेढ़ घंटे की देरी से ही ऑफिस पहुंचते थे ।
-जब कृषि मंत्री सूर्य प्रताप वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कई कर्मचारी काम पर नहीं पहुंचे थे।
-कर्मचारियों को नदारद देख मंत्री जी ने कृषि भवन के गेट पर ताला जड़ दिया।
-गेट पर ताला लगा देख देर से पहुंचे कर्मचारियों को धूप में घंटो तक बाहर इंतजार करना पड़ा ।
एक दूसरे के बचाव में जुटे कर्मचारी
मौके पर मौजूद लोगों से जब गायब कर्मचारियों के बारे में पुछा गया तो उन्होंने बचाव करते हुए बताया कि सभी कर्मचारी अपने अपने समय पर आ जाते हैं । हालांकि किन्ही कारणों की वजह से कभी कबार उनको देरी हो जाती है ।
गंदगी देख बिफरे रजा
इसके बाद मोहसिन रजा शौचालय आदि का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां गंदगी देख वो एक बार फिर भड़क गए। वख्फ बोर्ड के दफ्तर में चेयरमेन वसीम रिजीवी की फोटो देखकर भी उन्होंने अधिकारीयों को झिड़का। आखिरकार, वहां मौजूद कर्मचारियों ने रिजवी की फोटो उतार दी। रजा ने कहा, 'फोटो लगाने का ही शौक है तो घर में लगाएं।'
कर्मचारी नदारद लेकिन चल रहा था एसी
मोहसिन रजा वख्फ़ बोर्ड के दफ्तर में बिजली की बर्बादी पर भी बिफरे। उन्होंने कहा, कर्मचारी नदारद हैं लेकिन पूरे ऑफिस में एसी, कूलर और पंखा चल रहा है।