TRENDING TAGS :
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष को आसाराम समर्थकों ने दी जान से मारने की धमकी
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। दरअसल अखाड़ा परिषद की ओर से जेल में बंद आसाराम को फर्जी संत करार देने के संबंध में रविवार (10 सितंबर) को एक बैठक बुलाई गई है।
इलाहाबाद : अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। दरअसल अखाड़ा परिषद की ओर से रेप के आरोप में जेल में बंद आसाराम को फर्जी संत करार देने के संबंध में रविवार (10 सितंबर) को एक बैठक बुलाई गई है।
इस बैठक में परिषद की ओर से फर्जी संतों की लिस्ट जारी की जाएगी। लिस्ट में आसाराम का नाम होने की सूचना पर उनके समर्थकों ने परिषद के अध्यक्ष को फोन पर धमकी दी है। फोन करने वालों ने खुद को आसाराम का शिष्य बताया है।
यह भी पढ़ें ... अखाड़ों की बैठक में 2019 अर्धकुंभ का ब्लू प्रिंट तैयार, फर्जी शंकराचार्यों के प्रवेश पर प्रतिबंध
इस मामले में महंत नरेंद्र गिरि ने तीन लोगों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। धमकी भरे से फोन से प्रशासन में हडकंप मच गया है। जिस नंबर से फोन कॉल की गई है, उस नंबर की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
बता दें, कि हरियाणा के सिरसा में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम के अपनी दो शिष्याओं के रेप मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 10-10 साल यानी 20 साल कैद की सजा दी है। जिसके बाद अखाडा परिषद् ने कई बाबाओं को फर्जी मानते हुए एक लिस्ट तैयार की है।