TRENDING TAGS :
महाकुंभ में हुए मृत्यु के आंकड़े पर अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा- तथ्य बनाम सत्य, 37 बनाम 82
Lucknow News: महाकुंभ में भगदड़ की वजह से हुए मृत्यु की रिपोर्ट आ गई है, जिसके बाद अब अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार से कड़े सवाल किए।
Lucknow News
Lucknow news: महाकुंभ में भगदड़ की वजह से हुए मृत्यु की रिपोर्ट आने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को एक बार फिर से घेरे में लिया है। सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने तथ्य बनाम सत्य, 37 बनाम 82 को लेकर टिप्पणी की। अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सब देखें, सुनें, जानें-समझें और साझा करें। सत्य की केवल पड़ताल नहीं, उसका प्रयास भी उतना ही जरूरी होता है।
आत्म मंथन करें भाजपा
अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि भाजपा आत्म-मंथन करें और भाजपाई नेता भी। इसके साथ ही उनके समर्थक भी जो किसी की मृत्यु के लिए झूठ बोल सकते हैं। आगे लिखा कि झूठ का आंकड़े देने वाले विश्वास भी विश्वास नहीं करेगा।
आंकड़े छिपाने और मुआवजे पर उठाए सवाल
अखिलेश यादव ने कहा कि सवाल सिर्फ आंकड़े छिपाने का नहीं है, सदन के पटल पर असत्य बोलने का भी है। इसके अलावा महाकुंभ मृत्यु मुआवजें में जो राशि नकद दी वो कैश क्यों दी गई। इतना सारा कैश कहाँ से लाया गया। इसके अलावा जो कैश वितरित नहीं हुआ है वो कैश कहा गया।
सरकार से किये ये सवाल
- नकदी देने का निर्णय किस नियम के तहत किया गया?
- नकदी का वितरण किसके आदेश पर हुआ?
- नकदी विवरण का लिखित आदेश कहा हैं?
- नकदी विवरण में क्या कोई अनियमितता हुई?
- और साथ जी यह कि मृत्यु के कारण को बदलवाने का दबाव किसके कहने पर बनाया गया?
मृत्यु की रिपोर्ट अंत नहीं
अखिलेश यादव ने सवाल लिखते हुए नीचे लिखा कि मृत्यु की रिपोर्ट अंत नहीं है। महाकुंभ में हुए मृत्युओं और उनसे जुड़े पैसों की खोज का आरंभ है। आगे लिखा कि सत्य जब उजागर होता है, झूठ की परत दर परत खुलती है। झूठ को कोई भी सूचना प्रबंधन बाहर आने से रोक नहीं सकता है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge