TRENDING TAGS :
कैराना में CM अखिलेश यादव ने कहा- PM मोदी तो खुद गुजरात से पलायन कर दिल्ली आए हैं
शामली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को कैराना के पब्लिक इण्टर कॉलेज में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। अखिलेश यादव ने यहां सपा उम्मीदवार नाहिद हसन के लिए चुनाव प्रचार किया।
उन्होंने चुनाव जीतने पर कन्या इंटर कॉलेज, कन्या डिग्री कॉलेज और बस स्टैंड देने का ऐलान किया। उन्होंने नाहिद हसन के अलावा शामली से गठबंधन के उम्मीदवार पकंज मलिक, थानाभवन प्रत्याशी सुधीर पवार को भी वोट देने की अपील की। इस जनसभा में करीब 30 हजार लोग मौजूद थे।
साइकिल के हैंडिल पर कांग्रेस का हाथ
अखिलेश यादव ने कहा कि साइकिल पहले भी चल रही थी, अब भी चल रही है और आगे भी चलती रहेगी। अब तो साइकिल के हैंडिल पर कांग्रेस का हाथ भी लग गया है, सोचिए अगर चुनाव जीत गए तो विकास की रफ्तार क्या होगी। बता दें कि शामली में पहले फेज में 11 फरवरी को वोटिंग होगी और नतीजा 11 मार्च को घोषित किया जाएगा।
नोटबंदी से मौतों पर सरकार ने कुछ नहीं किया
सीएम ने कहा, 'नोटबंदी से न जाने कितने लोगों की जान गई लेकिन केंद्र के सरकार ने उनके लिए कुछ नहीं किया। जब हमारी सरकार को पता चला तो हमने उन लोगों के परिवार वालों को 2-2 लाख रुपए की मदद दी।'
बीजेपी बताए पलायन की परिभाषा
कैराना पलायन मुद्दे पर सीएम बोले, 'पीएम मोदी तो खुद ही गुजरात से पलायन कर दिल्ली आए हैं। कैराना आज का नहीं है। न जाने कितना पुराना है। लेकिन बीजेपी के लोगों ने यहां के लोगों के बीच खाई पैदा कर दी। ये यदि राजनीति के लिए पलायन पर बहस करते हैं तो हम भी पढ़े लिखे हैं। हमें भी तो बताइए कि आपकी पलायन की परिभाषा क्या है?'
जब भी बोलते हैं जहर ही घोलते हैं
सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'पता नहीं भगवान ने इनकी कैसी जीभ बनाई है जब भी बोलते हैं जहर ही घोलते हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद थी की चौथा बजट आएगा तो कुछ होगा लेकिन नहीं हुआ।
'बुआ' पर कसा तंज
बसपा पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा, कि उनके बारे में मैं नहीं बोलता। अगर वो आएंगे तो पत्थर लगवाएंगे, बस। पैसा न मिलने के कारण बसपा ने न जाने कितने लोगों को पार्टी से बाहर निकाल दिया। कैराना की जनता से भी लुभावने वादे किए भी किए थे।
सुरक्षा के किए गए थे पुख्ता इंतजाम
सीएम के कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां की थीं। डीएम सुजीत कुमार ने बताया था,'' पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। सुरक्षा के लिहाज से चार कंपनी पैरामिलिटरी फोर्स, तीन कंपनी प्लाटून पीएससी, एक कंपनी बिहार पुलिस, 150 सिपाही, 80 कॉन्स्टेबल, 20 महिला कॉन्स्टेबल, एक स्पेशल एसपी, 2 सीओ, 7 इंस्पेक्टर को लगाया गया। शहर में रुट का भी डायवर्जन किया गया। हरियाणा से आने वाले सभी वाहन बाइपास से होकर गए। सभा में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी की गई थी। इसके लिए दो पार्किंग स्थल भी बनाए गए थे।''