इतिहास को इतिहास ही रहने दें... राणा सांगा विवाद पर Akhilesh Yadav बैकफुट पर, सपाइयों को दी नसीहत

Akhilesh Yadav: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राणा सांगा विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी से कहा कि वह इतिहास को इतिहास ही रहने दें और इस पर चर्चा न करें।

Gausiya Bano
Published on: 15 April 2025 5:38 PM IST
akhilesh yadav come on backfoot advice to sp leader about history amid rana sanga controversy
X

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज आजमगढ़ में कई मुद्दों पर जवाब दिया है। उन्होंने सपा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा को लेकर दिए गए विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सपाइयों को नसीहत दी है।

क्या है मामला?

सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने 21 मार्च को राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर विवादित बयान दिया था, जिससे करणी सेना का खून खौल गया था। उन्होंने कहा था कि अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो क्योंकि बाबर को भारत में लाने वाले राणा सांगा ही थे। इस बयान के बाद रामजी लाल सुमन ने अंबेडकर जयंती के मौके पर फिर एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि तुम अगर कहोगे कि हर मस्जिद के नीचे मंदिर है, तो हमें भी कहना पड़ेगा कि हर मंदिर के नीचे एक बौद्ध मठ है... गड़े मुर्दे मत उखाड़ो, वरना आपको ही भारी पड़ेगा।

अखिलेश यादव ने मामले पर क्या कहा?

आजमगढ़ में आज जब अखिलेश यादव ने रामजी लाल सुमन के हालिया बयान को लेकर सवाल किया गया तो इस पर उन्होंने कहा कि उनका बयान मैंने नहीं सुना है, लेकिन मैं यही कहना चाहूंगा कि इतिहास से जुड़े सवाल नहीं पूछे जाने चाहिए।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "मैं पार्टी से कहूंगा कि इतिहास से जुड़ा कोई सवाल नहीं करें क्योंकि इतिहास में हर तरह की बातें हैं। फिलहाल तो मुझे यह सुनने में आ रहा है कि रामजी लाल सुमन के बयान के बाद लोग इतिहास के पन्ने पलट रहे हैं, और लोग इतिहास जानना चाहते हैं। लेकिन मेरा कहना है कि अगर इतिहास की बातें हमें सकारात्मकता दिशा नहीं दे रही तो हमें इतिहास को इतिहास ही रहने देना चाहिए और उस पर चर्चा नहीं करनी चाहिए। जो इतिहास हमारे बीच में खाई पैदा करें उस पर चर्चा नहीं होनी चाहिए।"

उन्होंने आगे कहा कि समाजवादियों ने ढेर सारे प्रोग्रेसिव काम किए। डायल 100 है, किसानों के आय दोगुनी है, युवाओं की नौकरी है, आरक्षण है, हमारे घर मकान गंगाजल से धोए जा रहे हैं, सम्मान नहीं है... इन सब पर बात होनी चाहिए ना की इतिहास पर।

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story