Aligarh News: अलीगढ़ जनपद के बन्ना देवी थाना क्षेत्र के रेलवे रोड बाजार स्थित अफसरा मार्केट में पंजाब एंड सिंध बैंक व ब्यूटी पैलेस कपड़े के शोरूम में भीषण आग लग गई। आग लगते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आकर लाखों का माल जलकर राख हो गया। प्रथम दृश्य आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक रेलवे रोड स्थित अप्सरा मार्केट में निचली मंजिल पर ब्यूटी पैलेस कपड़े की दुकान और गोदाम है और ऊपर की मंजिल पर पंजाब सिंध बैंक है। रविवार भोर के समय करीब 3 बजे अचानक पंजाब एंड सिंध बैंक की ऊपरी मंजिल में आग लग गई। आग ने देखते-देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग ने नीचे की मंजिल स्थित ब्यूटी पैलेस कपड़े की दुकान और गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। आग के विकराल रूप धारण करने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी ।सूचना पर दमकल की गाड़ी और पुलिस मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर करीब 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया। आधा दर्जन दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू।स्थानीय युवक सुरेश ने बताया कि रेलवे रोड पर बैंक व कपड़े की दुकान में आग लगने की सूचना पर तत्काल पुलिस फोर्स और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत कर तीन घंटे में आग पर काबू पाया गया। प्रथम दृश्य शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगना प्रतीत हो रहा है । जांच के उपरांत ही आग लगने की सही कारण और नुकसान का सही आकलन हो सकेगा। करीब आधा दर्जन दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है।