TRENDING TAGS :
Aligarh News: जन कल्याण समिति ने 8 वर्षीय देवदास के उपचार के लिए बढ़ाया हाथ
Aligarh News: जन कल्याण समिति ने देवदास के उपचार के लिए आर्थिक मदद की और परिवार को आगे के उपचार के लिए भी भरोसा दिलाया जिससे उस बच्चे का सही उपचार हो सके।
जन कल्याण समिति ने 8 वर्षीय देवदास के उपचार के लिए बढ़ाया हाथ (photo; social media )
Aligarh News: सामाजिक संस्था जन कल्याण समिति ने गंगीरी निवासी 8 वर्षीय देवदास के उपचार के लिए आर्थिक मदद की। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष इमरान खान ने बताया। कि देवदास के किडनी में संक्रमण की बीमारी के उपचार के लिए रामघाट रोड स्थित भारद्वाज हॉस्पिटल में एडमिट है। जन कल्याण समिति के सचिव मुज़फ्फर इक़बाल को सूचना मिली कि देवदास का परिवार उपचार का खर्च उठाने में असमर्थ है।
इसकी सूचना संस्था के बाकी पदाधिकारीयों को दी गई और संस्था के पदाधिकारी तत्काल भारद्वाज हॉस्पिटल पहुंचे। वहां पहुंचकर देवदास के उपचार के लिए आर्थिक मदद की और परिवार को आगे के उपचार के लिए भी भरोसा दिलाया जिससे उस बच्चे का सही उपचार हो सके। इस अवसर पर बच्चे की माँ और नाना संस्था के बेहतरीन कार्यों की प्रशंसा करते हुए संस्था का आभार व्यक्त किया।
ज़रूरतमन्द लोगों तक पहुंचकर मदद
इस अवसर पर संस्था के सचिव मुज़फ्फर इक़बाल ने कहा कि हमारी संस्था ज़रूरतमन्द लोगों तक पहुंचकर मदद करने में विश्वास रखती है और इसी उद्देश्य से समाज के सभी दानवीर लोगों से अपील है कि समाज के गरीब, लाचार, बेसहारा, वर्ग के लोगों के लिए मदद का हाथ बढ़ाकर संस्था की वित्तीय सहायता करें। इस अवसर पर इमरान खान(अध्यक्ष), मुज़फ़्फ़र इक़बाल(सचिव),फरमान खान(उपसचिव), मोहम्मद रिज़वान(कोषाध्यक्ष), बबलू राईन(सदस्य) आदि लोग मौजूद रहे।