×

Aligarh News: दाऊद खा रेलवे स्टेशन का नाम जल्द बदल कर होगा महाराणा प्रताप, सांसद सतीश गौतम ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

Aligarh News: भारतीय जनता पार्टी से अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम ने जानकारी देते हुए बताया है। कि देखिए हमारे अलीगढ़ में एक रेलवे स्टेशन है। दाऊद खा, जो दाऊद खा स्टेशन है। उसका कोई इतिहास नहीं है।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 10 Jun 2025 10:12 AM IST
Aligarh News: दाऊद खा रेलवे स्टेशन का नाम जल्द बदल कर होगा महाराणा प्रताप, सांसद सतीश गौतम ने रेल मंत्री को लिखा पत्र
X

Aligarh News

Aligarh News: दाऊद खा रेलवे स्टेशन का नाम बदलने को लेकर भाजपा सांसद सतीश गौतम ने लिखा खत, महाराणा प्रताप के नाम से रेलवे स्टेशन का नाम रखने की गई मांग। रेल मंत्री को सांसद ने लिखा खत, सांसद ने कहा। कि दाऊद खा का अलीगढ़ में नहीं है। कोई इतिहास, देश में दाऊद खा नाम का है। एक अपराधी, अपराधी के नाम से स्टेशन का नाम रहना उचित नहीं है। बहुत जल्द बदल जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी से अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम ने जानकारी देते हुए बताया है। कि देखिए हमारे अलीगढ़ में एक रेलवे स्टेशन है। दाऊद खा, जो दाऊद खा स्टेशन है। उसका कोई इतिहास नहीं है। दाऊद खा ऐसा नाम है। जो आतंकवादी रहा हो। जिसे तमाम बहन बेटियों के सिंदूर उजाड़ दिए हैं। महाराष्ट्र के अंदर पूरा आतंकवाद रहा हो। दाऊद देश का दुश्मन रहा है। उसका नाम लेने में भी लोग डरते हैं। मुस्लिम समुदाय का कोई गांव भी पास में नहीं है। इसलिए हम दाऊद खा रेलवे स्टेशन का नाम जो स्वतंत्रता सेनानी जिन्होंने देश के लिए आजादी के लिए योगदान दिया है।

हमारे महापुरुष महाराणा प्रताप जी के नाम से करने जा रहे हैं। मैं मंत्री अश्विनी वैष्णवी से अनुरोध किया है। वह नाम बदलेंगे। तो एक अच्छा मैसेज भी जाएगा। क्योंकि हमारे महापुरुष थे। रेल मंत्री से मैं निवेदन किया है। वह मेरा निवेदन जरूर स्वीकार करेंगे। क्योंकि रेल मंत्री बहुत पॉजिटिव सोच के हैं। हमेशा कुछ ना कुछ नया करते हैं। रेलवे आज इतना आगे बढ़ा है। तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कारण है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story