×

Aligarh News: कैंटर व बाइक के बीच हुई भिड़ंत में दादा-दादी समेत तीन की मौत, महिला को डेड़ किलोमीटर घसीटते हुए ले गया कैंटर चालक।

Aligarh News: नगला गज्जू चेक पोस्ट के पास तेज रफ्तार के साथ आ रहे UP25ET4265 कैंटर चालक ने अपने कैंटर की रफ्तार पर नियंत्रण खोते हुए अनियंत्रित होकर अपने सामने आ रही बाइक में सामने से जोरदार टक्कर।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 8 Jun 2025 7:26 PM IST
Three killed in collision between canter and bike, including grandparents
X

कैंटर व बाइक के बीच हुई भिड़ंत में दादा-दादी समेत तीन की मौत (Photo- Newstrack)

Aligarh News: कैंटर गाड़ी और बाइक के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में बाइक पर सवार दादा दादी समेत नाती की दर्दनाक हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद कैंटर चालक बाइक सवार मृतक महिला को गाड़ी में फंसने के चलते करीब डेढ़ किलोमीटर तक सड़क पर घसीटते हुए ले गया। इसके बाद कैंटर चालक महिला को ब्रिज पुरी चेक पोस्ट के पास छोड़कर कैंटर समेत मौके से फरार हो गया। एक्सीडेंट की सूचना सड़क पर गुजर रहे लोगों के द्वारा फोन कर पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची और एक्सीडेंट में घायल राजपाल सिंह को नाजुक हालत में उपचार के लिए एंबुलेंस के जरिए आगरा ले जाया जा रहा था। जहां उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने तीनों मर्तकों की पहचान होने के बाद उनके शवों का पंचायत नामा भरते हुए तीनों डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। पुलिस हादसे के बाद मौके से फरार हुए कैंटर समेत चालक की तलाश में जुटी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इगलास कोतवाली क्षेत्र के भरतपुर गांव निवासी दिनेश कुमार ने अपने परिवार के लोगों के साथ हुए दर्दनाक हादसे को लेकर बताया कि उसके चाचा राजपाल सिंह अपनी पत्नी मीरा देवी और उसका भतीजा युवराज सिंह रविवार की सुबह करीब 5:00 बजे अपने घर से बाइक पर सवार होकर अपनी बेटी से मिलने के लिए राजस्थान के भरतपुर क्षेत्र के गांव कुम्हेर जा रहे थे। तभी गांव से करीब 15 किलोमीटर दूर नगला गज्जू चेक पोस्ट के पास तेज रफ्तार के साथ आ रहे UP25ET4265 कैंटर चालक ने अपने कैंटर की रफ्तार पर नियंत्रण खोते हुए अनियंत्रित होकर अपने सामने आ रही बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मारते हुए बाइक सवार तीनों लोगों को कैंटर के पाहियों तले बुरी तरह से कुचल चल दिया. जिसके चलते बाइक पर सवार उसकी चाची और उसके 12 वर्षीय भतीजे के शरीर के चीथड़े उड़ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि उसका चाचा राजपाल सिंह एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोग और सड़क पर गुजर रहे। राहगीर मौके पर पहुंचते उससे पहले ही कैंटर चालक उसकी चाची को गाड़ी में फंसने के चलते करीब डेढ़ किलोमीटर दूर तक सड़क पर घसीटते हुए ले गया और उसकी चाची को मौत की नींद सुलाने के बाद ब्रिज पुरी चेक पोस्ट के पास छोड़कर कैंटर चालक कैंटर समेत मौके से फरार हो गया।

एक्सीडेंट की सूचना मौके पर मौजूद लोगों द्वारा पुलिस को दी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की पहचान होने के बाद उनकी मौत की सूचना पुलिस को दी। एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। तो वही पुलिस ने एक्सीडेंट में मरण अवस्था में सड़क पर पड़े घायल राजपाल को एंबुलेंस के जरिए उपचार के लिए आगरा भेज दिया। जहां उसने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

तीन लोगों की मौत की खबर सुनते ही परिवार के लोग बदहवास हालत में मौके पर पहुंच गए और मौत के आगोश में सोए तीनों लोगों की खून से लथ पथ लाश को देखकर दहाड़े मार मारकर रोने लगे। जिसके चलते पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर डेडबॉडीयों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। पुलिस पीड़ित परिजनों से तहरीर प्राप्त करते हुए एक्सीडेंट में तीन लोगों को मौत की नींद सुलाने के बाद मौके से फरार हुए कैंटर चालक समेत कैंटर की तलाश में जुट गईं है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story