×

'दगाबाज' डॉक्टर पत्नी को साथ रखने से मुकरा, HC ने पति को बच्चों सहित किया तलब

aman
By aman
Published on: 26 May 2017 7:36 PM IST
दगाबाज डॉक्टर पत्नी को साथ रखने से मुकरा, HC ने पति को बच्चों सहित किया तलब
X
'दगाबाज' डॉक्टर पत्नी को साथ रखने से मुकरा, HC ने पति को बच्चों सहित किया तलब

इलाहाबाद: कोर्ट की पहल पर एक-दूसरे से अलग रह रहे पति-पत्नी के बीच साथ रहने की बनी सहमति ज्यादा दिन नहीं चल सकी। मेरठ के डेंटिस्ट उमेश कुमार अपनी पत्नी के पास से बेटा तो ले आए लेकिन, जब पत्नी को साथ ले जाने की बारी आई तो मुकर गए। जबकि पति ने कोर्ट में कहा था कि मैं अब बच्चों के साथ पत्नी को लेकर रहूंगा। 'दगाबाज' पति के मुकर जाने पर पत्नी ने हाईकोर्ट से गुहार लगायी है।

न्यायमूर्ति भारती सप्रू तथा न्यायमूर्ति शशिकांत की खण्डपीठ ने दोनों को तलब कर समझाने की दोबारा कोशिश की। राजी न होने पर कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया और पति को 29 मई को दोनों बच्चों के साथ कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया।

अगली सुनवाई 29 मई को

पत्नी निशा धीमान साथ जाने को तैयार है लेकिन पति दंत चिकित्सक उमेश कुमार उसे साथ रखने से मुकर गया। कोर्ट ने कहा, 'छोटे बच्चे को मां से अलग नहीं किया जा सकता। यदि पति-पत्नी को साथ रखने को तैयार नहीं, तो कोर्ट बच्चों की सुरक्षा का जिम्मा कोर्ट का होगा। मुकदमे को गुण-दोष के आधार पर सुनवाई कर उसका निस्तारण करेगी।' अगली सुनवाई 29 मई को होगी।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story