×

बाल सुधारगृहों की हालात पर सुधारात्मक कदम उठाने के सरकार को निर्देश

Gagan D Mishra
Published on: 1 Sept 2017 2:11 AM IST
बाल सुधारगृहों की हालात पर सुधारात्मक कदम उठाने के सरकार को निर्देश
X
बाल सुधारगृहों की हालात पर सुधारात्मक कदम उठाने के सरकार को निर्देश

इलाहाबाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को प्रदेश के सभी जिलों में स्थित बाल सुधार गृहों की दशा सुधारने के ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया है। और कहा है कि बालिग होने के बाद किसी बच्चे को सुधार गृह में न रहने दिया जाए अन्यथा ये बच्चों के हित में नहीं होगा।

यह भी पढ़ें...गर्ल्स कॉलेज में टॉयलेट की आपूर्ति करने का हाईकोर्ट ने दिया आदेश

कोर्ट ने पूछा है कि सुधारगृहों में बच्चों की शिक्षा व अन्य सुविधाओं के लिए क्या कदम उठाये है। किशोर न्यायपालक संरक्षण एक्ट का कड़ाई से पालन किया जाए। कोर्ट ने गृह सचिव से हलफनामा मांगा है कि कानून के विपरीत कितने बच्चे सुधारगृहों में रह रहे हैं। साथ ही किचन व क्राकरी की फोटोग्राफ दाखिल करे।

यह आदेश न्यायमूर्ति अरूण टंडन तथा न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा की खण्डपीठ ने 2011 में सुधार गृहों की निगरानी कमेटी के अध्यक्ष न्यायाधीश की रिपोर्ट पर कायम जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है। कोर्ट ने न्यायाधीश की रिपोर्ट की प्रति गृह सचिव को उपलब्ध कराने को भी कहा है ताकि वे ठोस कदम उठा सके।

यह भी पढ़ें...कोर्ट ने एसआई के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करने का SSP को दिया आदेश

न्यायमूर्ति की रिपोर्ट में सुधार गृहों की दुर्दशा का हृदय विदारक चित्रण किया गया है और राज्य सरकार को सुधारात्मक ठोस कदम उठाने का सुझाव दिया है। कोर्ट ने 2011 में कायम याचिका पर छह साल बाद राज्य सरकार की तरफ से हलफनामा दाखिल करने पर भी तीखी टिप्पणी की। कोर्ट ने मुख्य सचिव से हलफनामा मांगा था। सरकार की तरफ से बताया गया कि सभी बाल सुधार बाल पुलिस यूनिट का गठन किया गया है।

लखनऊ में राज्य, मण्डल व जिले स्तर पर कमेटी गठित की गयी है। कोर्ट ने कहा कि हलफनामे में सुधार गृहों की हालात का जवाब नहीं दिया गया है। क्योंकि जज की रिपोर्ट सरकार के पास नहीं थी, इसलिए गृहों के हालात पर उठाये गये सवालों का जवाब नहीं आ सके। कोर्ट ने सुधारात्मक कदम उठाकर विस्तृत हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें...कोर्ट ने टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के गठन में देरी पर मांगा जवाब

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story