×

Amethi: भू-माफियाओं के हौसले बुलंद कब्रिस्तान की जमीन पर कर रहे अवैध कब्जा, ग्रामीणों ने किया विरोध

UP Latest News: योगी सरकार द्वारा भू-माफियाओं पर कार्रवाई किए जाने के बाद भी अमेठी में कुछ भू-माफिया कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जा जमा रहे हैं। जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया है।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 1 May 2022 1:47 PM IST
Illegal occupation by land mafia on cemetery land in Amethi
X

अमेठी में भू-माफिया कब्रिस्तान की जमीन पर जमा रहें अवैध कब्जा (तस्वीर साभार : सोशल मीडिया)

Amethi News : उत्तर प्रदेश में एक ओर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार लगातार भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके अवैध संपत्ति पर बुलडोजर (Bulldozer) चला रही है। वहीं दूसरी तरफ कुछ भू-माफिया अभी भी जमीनों पर अवैध कब्जा करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद से सामने आया है। जहां कस्बे के किठावर रोड स्थित 5 विश्वा के पास कुछ लोग कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा जमा रहे हैं।

अवैध कब्जे का ग्रामीणों ने जताया विरोध

किठावर रोड स्थित कब्रिस्तान पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा किए जाने पर ग्रामीणों ने इसके खिलाफ विरोध जताया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि भू-माफियाओं ने कब्रिस्तान की जमीन पर पैसों के दम पर कब्जा जमा लिया है। एक ग्रामीण ने बताया कि कब्रिस्तान की जमीन पर भू-माफियाओं ने अवैध तरीके से कब्जा जमा कर बाउंड्री वाल बना लिया है। हालांकि इस बाउंड्री वॉल को ग्रामीणों ने बाद में ढहा दिया।

ग्रामीणों ने लेखपाल पर लगाया आरोप

ग्रामीणों का आरोप है कि इस मामले में लेखपाल भू-माफियाओं से मिले हुए हैं। भू-माफिया लेखपाल को पैसा देकर कब्रिस्तान की सार्वजनिक जमीन पर अवैध तरीके से अपना कब्जा जमा रहे हैं। न्यूज़ट्रैक के संवादाता से बात करते हुए एक स्थानीय निवासी ज्योति यादव ने कहा कि " इस जमीन पर कब्र बनी हुई है और यहां पर कब्जा किया जा रहा है। कब्रिस्तान की जमीन में रास्ता नाम होने के बावजूद भी भू-माफिया इसमें रास्ता बना रहे हैं।" ज्योति ने बताया कि कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जा होने से स्थानीय लोगों को मिट्टी की जरूरत पड़ने पर काफी समस्या का सामना करना पड़ेगा ज्योति ने प्रशासन से मांग किया है कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।

इससे पहले भी आया था अवैध कब्जे का मामला

कुछ दिन पहले भी उत्तर प्रदेश के अमेठी में कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया था। आरोप था कि अमेठी के गौरीगंज तहसील में स्थित उमरा 2 गांव के कब्रिस्तान पर कुछ भू-माफिया अवैध रूप से कब्जा जमा रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बार-बार शिकायत किए जाने के बावजूद भी भू-माफिया के खिलाफ प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर इस मामले में एक ज्ञापन सौंपा।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story