×

Amethi News: अमेठी एसपी का एक्शन, SHO निलंबित, शव रखकर प्रदर्शन करने पर दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा

Amethi News: पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने थानाध्यक्ष बाजारशुक्ल दया शंकर मिश्र को विधिक कार्यवाही न करने एवं एफआईआर पंजीकृत किए जाने में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 31 May 2025 5:48 PM IST
amethi news
X

amethi news

Amethi News: अमेठी में एसएचओ को गुमशुदगी के बाद हत्या के मामले में लापरवाही बरतने और मुकदमा न लिखने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने थानाध्यक्ष बाजारशुक्ल दया शंकर मिश्र को विधिक कार्यवाही न करने एवं एफआईआर पंजीकृत किए जाने में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। एक नवयुवक की हत्या के मामले पुलिस ने गेट पर शव रख कर प्रदर्शन के बाद मुकदमा दर्ज किया था।

जिले के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के पूरे कुटी हरखूमऊ गांव का रहने वाला 19 वर्षीय युवक अतुल मंगलवार को अपने एक रिश्तेदार नितेश मिश्रा के साथ मथुरा से ट्रेन से घर वापस आ रहा था। अतुल की बुधवार की सुबह अपने छोटे भाई अनमोल से फोन पर बात हुई। उसने अपना लोकेशन कानपुर बताया।उसके बाद उसका मोबाइल फोन बंद हो गया।बुधवार को उन्नाव जिले के सोहरामऊ थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के किनारे उसका शव मिला। जिसके बाद उसकी पहचान अमेठी के रहने वाले अतुल के रूप में हुई।पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को अतुल का शव घर पहुंचा तो परिजन आक्रोशित हो गए। शव को थाने के गेट पर रखकर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मुसाफिरखाना सी ओ अतुल सिंह समेत आसपास के 6 थानों की फोर्स मौके पर पहुँची।

परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतक अतुल का उसके दोस्त शशांक से 27 मई को किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।इस पर उसने अतुल की हत्या करने की धमकी दी थी। शशांक ने ही अपने करीबियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। मामले की शिकायत परिजनों ने थाने में किया था।जिस पर थाने की पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। यहां तक युवक का शव घर पहुंचने के बाद भी पुलिस मुकदमा लिखने को भी तैयार नहीं थी। सीओ मुसाफिर खाना के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मुकदमा लिखा था। शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया कि उपरोक्त मामले में लापरवाही बरतने और मुकदमा ना लिखने के चलते बाजार शुकुल थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!