×

कांगेस के गढ़ में शाह मारेंगे सेंध, आज अमेठी को देंगे विकास की सौगात

Gagan D Mishra
Published on: 10 Oct 2017 7:30 AM IST
कांगेस के गढ़ में शाह मारेंगे सेंध, आज अमेठी को देंगे विकास की सौगात
X

लखनऊ: यूपी को फतह करने के बाद बीजेपी की नजर 2019 में होने वाले लोकसभा के चुनावों पर टिकी हुई है। इसी के चलते यूपी में अपनी सियासी जमीन पर पकड़ को और मजबूत करने के लिए मंगलवार को पार्टी सुप्रीमो अमित शाह, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी का दौरा करेंगे। इस दौरान वे लगभग 47 करोड़ रूपए की योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

यह भी पढ़ें...अमित शाह का यूपी में वन डे टूर, एक ही दिन में करेंगे 3 जिलों का दौरा

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने बताया, अमित शाह मंगलवार सुबह लखनऊ पहुंचेंगे। यहां से हेलिकॉप्टर के जरिए सुबह 11 बजे अमेठी के सम्राट साइकिल फैक्ट्री ग्राउंड पहुंचेंगे। यहां पर वह पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें...शाह पर मुसीबतों का छप्पर फाड़ हमला, अब विजयन ने खोला मोर्चा

अमेठी को देंगे विकास की सौगात

-1.30 करोड़ की लागत से निर्मित राजकीय क्षयरोग औषधालय, गौरीगंज

-1.58 करोड़ से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ओदारी

-अमेठी, शाहगढ़, भादर में रोगी आश्रय स्थल और अमेठी में 2.29 करोड़ से बने सीएचसी सेंटर का लोकार्पण

-15.47 करोड़ की लगत से अमेठी संसदीय क्षेत्र के सुल्तानपुर में गोमती नदी के किनारे बनने वाले 1990 मीटर लंबे लाचिंग एप्रन परफ्यूम स्टड का शिलान्यास

-9.25 करोड़ से एफएम रेडिओ और 15.79 करोड़ की से निर्मित अमेठी के कलेक्ट्रेट के आवासीय भवनों का शिलान्यास करेंगे

-51 जिला कार्यालय भवनों का रिमोट से एक साथ शिलान्यास भी करेंगे

-संघ प्रमुखों पर लिखी पुस्तकों का होगा विमोचन

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story